
IPL 2025: प्रियांश आर्य और प्रभसिमरन सिंह ने DC के खिलाफ लगाए अर्धशतक, मैच हुआ रद्द
क्या है खबर?
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 के 58वें मैच में पंजाब किंग्स (PBKS) के प्रियांश आर्य (70) और प्रभसिमरन सिंह (50) ने दिल्ली कैपिटल्स (DC) के खिलाफ अर्धशतकीय पारियां खेलीं।
धर्मशाला में खेले गए मैच में प्रियांश ने अपने युवा IPL करियर का दूसरा और प्रभसिमरन ने 8वां अर्धशतक लगाया।
हालांकि, ये मैच पाकिस्तान के खिलाफ जारी युद्ध के बीच रद्द हो गया।
आइए उनकी पारी और आंकड़ों पर एक नजर डालते हैं।
पारी
जोरदार रही प्रियांश की पारी
प्रियांश ने पावरप्ले ओवरों का भरपूर फायदा उठाते हुए कुछ आकर्षक शॉट लगाए।
ताबड़तोड़ अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए उन्होंने 25 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया।
वह 34 गेंदों में 70 रन बनाकर आउट हुए। उन्होंने अपनी इस पारी में 5 चौके और 6 छक्के भी लगाए।
वह टी नटराजन की गेंद पर पहले विकेट के रूप में आउट हुए।
उन्होंने प्रभसिमरन सिंह के साथ मिलकर 122 रन की साझेदारी भी की।
आंकड़े
ऐसा है प्रियांश का IPL करियर
प्रियांश ने IPL 2025 में ही इस लीग में डेब्यू किया था।
उन्होंने अब तक 12 मैचों की 12 पारियों में 34.75 की औसत और 194.85 की स्ट्राइक रेट के साथ 417 रन बनाए हैं।
इस बीच उन्होंने 1 शतक और 2 अर्धशतक लगाए हैं।
वह मौजूदा सीजन में फिलहाल PBKS से दूसरे सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं। उनसे आगे सिर्फ प्रभसिमरन हैं, जिन्होंने 44.27 की औसत से 487 रन बनाए हैं।
प्रभसिमरन
प्रभसिमरन ने लगाया अर्धशतक
प्रभसिमरन ने 28 गेंदों में 7 चौकों की मदद से नाबाद 50 रन की पारी खेली।
यह मौजूदा सीजन में उनके बल्ले से निकलने वाली लगातार चौथी अर्धशतकीय पारी रही।
वह PBKS से लगातार 4 पारियों में 50+ स्कोर बनाने वाले बल्लेबाज बने हैं। उन्होंने इस सीजन में अब तक 12 पारियों में 44.27 की औसत और 170.87 की स्ट्राइक रेट से 487 रन बनाए हैं।
जानकारी
सुरक्षा कारणों से मैच हुआ रद्द
धर्मशाला में सुरक्षा कारणों के चलते IPL प्रशासन ने स्टेडियम को खाली कराने का आदेश दिया। इसके चलते मैच को आधे में ही रद्द करना पड़ा। जिस समय मैच रुका, उस समय PBKS ने 10.1 ओवर के बाद 122/1 का स्कोर बनाया था।