
IPL 2025: युजवेंद्र चहल ने KKR के खिलाफ चटकाए 4 विकेट, बने 'प्लेयर ऑफ द डे'
क्या है खबर?
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 के 31वें मैच में पंजाब किंग्स (PBKS) के युजवेंद्र चहल ने कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के खिलाफ शानदार गेंदबाजी करते हुए 4 विकेट लिए।
उनकी उम्दा गेंदबाजी के चलते ही PBKS ने रोमांचक मुकाबले में KKR के खिलाफ 16 रन से जीत दर्ज की।
अपने प्रदर्शन से मैच जिताने वाले चहल हमारे लिए 'प्लेयर ऑफ द डे' बने। आइए उनके प्रदर्शन पर एक नजर डालते हैं।
गेंदबाजी
शानदार रही चहल की गेंदबाजी
KKR की पारी के 7वें ओवर के दौरान चहल गेंदबाजी करने आए।
उन्होंने अपने पहले ही ओवर में विपक्षी कप्तान श्रेयस अय्यर का विकेट चटकाया।
इसके बाद उन्होंने अच्छी बल्लेबाजी कर रहे अंगकृष रघुवंशी (37) को अपना शिकार बनाया।
इस अनुभवी लेग स्पिनर ने अपने अगले ओवर में रिंकू सिंह और रमनदीप सिंह को लगातार गेंदों पर आउट किया।
उन्होंने अपने 4 ओवर में 28 रन दिए।
आंकड़े
शानदार रहा है चहल का IPL करियर
चहल ने IPL में पहला मुकाबला साल 2013 में खेला था।
उन्होंने 166 मैच खेले हैं, जिसमें 22.65 की औसत और 7.90 की इकॉनमी रेट से 211 विकेट लिए हैं।
उन्होंने 7 बार 4 विकेट और 1 बार 5 विकेट हॉल लिया है। उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 5/40 विकेट का रहा है।
वह IPL इतिहास में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं। उनके अलावा किसी अन्य गेंदबाज ने 200 विकेटों का आंकड़ा नहीं छूआ है।
जानकारी
चहल ने KKR के खिलाफ तीसरी बार लिए 4 या अधिक विकेट
चहल ने KKR के खिलाफ तीसरी बार 4 या उससे अधिक विकेट लिए हैं। उन्होंने इस टीम के विरुद्ध 23 मैचों में 20.75 की औसत और 7.96 की इकॉनमी रेट के साथ 33 विकेट लिए हैं।
लेखा-जोखा
रोचक मुकाबले में जीती PBKS की टीम
PBKS ने पावरप्ले के बाद 54/4 का स्कोर बनाया। इस बीच प्रियांश आर्य (22), प्रभसिमरन सिंह (30), श्रेयस अय्यर (0) और जोस इंग्लिस (2) आउट हुए।
इसके बाद लगातार गिर रहे विकेटों के बीच PBKS की पारी 15.3 ओवर में सिमट गई।
जवाब में KKR ने सुनील नरेन (2) और क्विंटन डिकॉक (5) के विकेट जल्दी गंवा दिए। इसके बाद अंगकृष रघुवंशी (37) और निचले क्रम में आंद्रे रसेल (17) ने उम्दा पारियां खेलीं, लेकिन टीम 95 पर ढेर हुई।