Page Loader
IPL 2025: PBKS ने KKR को हराया, लीग इतिहास के सबसे कम स्कोर का किया बचाव
PBKS ने दर्ज की जीत (तस्वीर: एक्स/@IPL)

IPL 2025: PBKS ने KKR को हराया, लीग इतिहास के सबसे कम स्कोर का किया बचाव

Apr 15, 2025
10:40 pm

क्या है खबर?

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 के 31वें मैच में पंजाब किंग्स (PBKS) ने कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) को 16 रन से हराते हुए इस सीजन में अपनी चौथी जीत दर्ज की। महाराजा यादवेंद्र सिंह अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में PBKS ने पहले खेलते हुए सभी विकेट खोकर 111 रन बनाए। जवाब में KKR की टीम 15.1 ओवर में 95 रन पर ही ढेर हो गई। आइए मैच में बने रिकॉर्ड्स पर एक नजर डालते हैं।

लेखा-जोखा 

बेहद रोचक रहा मुकाबला

PBKS ने पावरप्ले के बाद 54/4 का स्कोर बनाया। इस बीच प्रियांश आर्य (22), प्रभसिमरन सिंह (30), श्रेयस अय्यर (0) और जोस इंग्लिस (2) आउट हुए। इसके बाद भी लगातार गिर रहे विकेटों के बीच PBKS की पारी 15.3 ओवर में सिमट गई। जवाब में KKR ने सुनील नरेन (2) और क्विंटन डिकॉक (5) के विकेट जल्दी गंवा दिए। इसके बाद अंगकृष रघुवंशी (37) और निचले क्रम में आंद्रे रसेल (17) ने उम्दा पारियां खेलीं, लेकिन जीत नहीं दिला सके।

इतिहास 

PBKS ने सबसे कम स्कोर का बचाव किया 

PBKS ने IPL इतिहास में अब तक का सबसे कम स्कोर का सफलतापूर्वक बचाव किया है। इससे पहले सबसे कम स्कोर का बचाव करने का रिकॉर्ड CSK के नाम पर था। बता दें कि CSK ने 116 रन (बनाम PBKS, 2016) बनाने के बाद मैच जीता था। दिलचस्प रूप से IPL इतिहास के सबसे बड़े स्कोर को सफलतापूर्वक हासिल करने का रिकॉर्ड भी PBKS के नाम पर ही दर्ज है।

हर्षित 

हर्षित राणा ने चटकाए 3 विकेट 

PBKS की पारी के चौथे ओवर में हर्षित राणा ने प्रियांश आर्य (22) को आउट करते हुए अपने विकेटों का खाता खोला। उसी ओवर में इस तेज गेंदबाज ने विपक्षी कप्तान अय्यर (0) को पवेलियन की राह दिखाई। इसके बाद हर्षित ने अपने अगले ओवर में प्रभसिमरन का विकेट चटकाया। दाएं हाथ के इस तेज गेंदबाज ने अपने 4 ओवर के कोटे में 25 रन देते हुए ये 3 सफलताएं हासिल की।

नरेन 

PBKS के खिलाफ सर्वाधिक विकेट वाले गेंदबाज बने नरेन

नरेन ने अपने 3 ओवर में 4.70 की इकॉनमी रेट से 14 रन देते हुए 2 सफलताएं हासिल की। उन्होंने सूर्यांश शेडगे और मार्को येंसन के विकेट चटकाए। उन्होंने PBKS के खिलाफ IPL में 19.30 की औसत के साथ 36 विकेट लिए हैं। वह इस टीम के खिलाफ सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए हैं। उन्होंने इस मामले में उमेश यादव (35) को पीछे छोड़ा है।

मैक्सवेल 

चौथी बार वरुण चक्रवर्ती का शिकार बने मैक्सवेल

PBKS के अनुभवी ऑलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल 10 गेंदों में 7 रन बनाकर आउट हुए। उन्हें वरुण चक्रवर्ती ने बोल्ड कर दिया। IPL में चक्रवर्ती ने चौथी बार मैक्सवेल का शिकार किया है। बता दें कि ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी ने भारतीय स्पिनर के खिलाफ IPL में 31 गेंदों का सामना करते हुए 46 रन बनाए हैं। मौजूदा सीजन में मैक्सवेल अब तक एक भी बड़ी पारी खेलने में नाकाम रहे हैं।

चहल 

चहल ने चटकाए 4 विकेट

KKR की पारी के 7वें ओवर के दौरान चहल गेंदबाजी करने आए। उन्होंने अपने पहले ही ओवर में विपक्षी कप्तान श्रेयस अय्यर का विकेट चटकाया। इसके बाद उन्होंने अच्छी बल्लेबाजी कर रहे अंगकृष रघुवंशी को अपना शिकार बनाया। इस अनुभवी लेग स्पिनर ने अपने अगले ओवर में रिंकू सिंह और रमनदीप सिंह को लगातार गेंदों पर आउट किया। उन्होंने अपने 4 ओवर में 28 रन देते हुए ये 4 विकेट लिए।

ट्विटर पोस्ट

अंक तालिका में चौथे स्थान पर पहुंची PBKS