अगली खबर

IPL 2025: पाकिस्तान के ड्रोन हमले के बीच धर्मशाला में PBKS बनाम DC का मैच रद्द
लेखन
अंकित पसबोला
May 08, 2025
09:56 pm
क्या है खबर?
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 का 58वां मैच पंजाब किंग्स (PBKS) और दिल्ली कैपिटल्स (DC) के बीच रद्द हो गया।
इस समय भारत और पाकिस्तान के बीच युद्ध जैसे स्थिति है और ऐसे में मैच को रद्द किया गया।
सुरक्षा कारणों के चलते IPL प्रशासन ने स्टेडियम को खाली कराने का आदेश दिया। इसके चलते मैच को आधे में ही रद्द करना पड़ा।
जिस समय मैच रुका, उस समय PBKS ने 10.1 ओवर के बाद 122/1 का स्कोर बनाया था।
मैच
PBKS की पारी के दौरान रोका गया था मुकाबला
टॉस जीतकर PBKS ने बल्लेबाजी करने का फैसला किया था।
ऐसे में PBKS के सलामी बल्लेबाजों ने DC के गदंबाजो की जमकर खबर ली और शतकीय साझेदारी की।
जब प्रियांश आर्य 34 गेंदों में 70 रन बनाकर आउट हुए, उसके बाद मैच रोक दिया गया।
शुरुआत में तकनीकी खामी का हवाला देते हुए मैच को रोकने की खबर सामने आई। हालांकि, इसके बाद मैच को रद्द करने का फैसला किया गया।