Page Loader
IPL 2025: लॉकी फर्ग्यूसन शेष टूर्नामेंट से हुए बाहर, PBKS के लिए है बड़ा झटका
लॉकी फर्ग्यूसन IPL 2025 से हुए बाहर

IPL 2025: लॉकी फर्ग्यूसन शेष टूर्नामेंट से हुए बाहर, PBKS के लिए है बड़ा झटका

Apr 14, 2025
07:59 pm

क्या है खबर?

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 के 31वें मुकाबले में पंजाब किंग्स (PBKS) का सामना कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) से होगा। इस मैच की तैयारी में जुटी PBKS को बड़ा झटका लगा है। टीम के तेज गेंदबाज लॉकी फर्ग्यूसन लीग के शेष मैचों से लगभग बाहर हो गए हैं। PBKS के तेज गेंदबाजी कोच जेम्स होप्स ने फर्ग्यूसन की चोट को गंभीर बताते हुए उनके लीग के बड़े हिस्से से बाहर रहने की पुष्टि की है। आइए पूरी खबर जानते हैं।

बयान

PBKS के तेज गेंदबाजी कोच ने क्या दिया बयान?

PBKS के कोच होप्स ने क्रिकबज से कहा, "फर्ग्यूसन अनिश्चित काल के लिए बाहर हो गए हैं और टूर्नामेंट के अंत तक उन्हें वापस आने की बहुत कम संभावना है। मुझे लगता है कि उनकी चोट काफी गंभीर है।" बता दें कि फर्ग्यूसन सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के खिलाफ मैच में केवल 2 गेंदें फेंकने के बाद लंगड़ाते हुए मैदान से बाहर चले गए थे। उस दौरान उन्होंने अपनी बाईं जांघ पकड़ा हुआ था। जांच में उनके गंभीर चोट निकली है।

प्रदर्शन

IPL 2025 में कैसा रहा है फर्ग्यूसन का प्रदर्शन?

फर्ग्यूसन ने PBKS के लिए SRH मुकाबले सहित 4 मैचों में गेंदबाजी करते हुए 5 विकेट अपने नाम किए हैं। वह मुख्य रूप से बीच के ओवरों में गेंदबाजी करने वाली टीम की योजनाओं का अहम हिस्सा रहे हैं। PBKS के पास उनकी जगह लेने के लिए ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज जेवियर बार्टलेट, अफगानिस्तान के ऑलराउंडर अजमतुल्लाह उमरजई और भारतीय विजयकुमार व्यशाक सहित कई विकल्प हैं, लेकिन टीम अभी कोई घोषणा नहीं की है।