
राशिद खान की IPL के इन मैचों में हुई जमकर धुनाई, लुटाए 50 से अधिक रन
क्या है खबर?
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 के 51वें मैच में गुजरात टाइटंस (GT) ने सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) को 38 रनों से हरा दिया।
जीत मजबूत ऑलराउंड प्रयास से मिली, लेकिन GT के स्टार लेग स्पिनर राशिद खान को संघर्ष करना पड़ा।
वह एक भी विकेट नहीं ले सके और 3 ओवर में 16.70 की औसत से 50 रन लुटा दिए।
आइए IPL के उन मैचों पर नजर डालते हैं जिनमें राशिद ने 50 से अधिक रन लुटाए हैं।
#1
1/55 (4 ओवर) बनाम PBKS, 2018
राशिद के IPL मैच में 50+ रन लुटाने का पहला उदाहरण 2018 में पंजाब किंग्स (PBKS) के खिलाफ SRH के लिए खेलते हुए आया था।
उन्होंने 4 ओवर में 55 रन देकर केएल राहुल का विकेट लिया था। उन्होंने 8 डॉट गेंदें फेंकी और 7 छक्कों के साथ एक एक चौका भी खाया था।
PBKS के 193 रन के जवाब में SRH की टीम 178/4 रन ही बना सकी थी। PBKS के लिए क्रिस गेल ने 104* रन बनाए थे।
#2
0/54 (4 ओवर) बनाम KKR, 2023
IPL 2023 में राशिद ने GT की ओर से कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के खिलाफ 50 से अधिक रन खर्च किए थे।
राशिद मैच में 4 ओवरों में 54 रन लुटाकर कोई विकेट नहीं ले सके थे। उनकी गेंदों पर 3 चौके और 4 छक्के पड़े थे।
उन्होंने 1 वाइड के साथ 3 डॉट गेंदें फेंकी थीं। हालांकि, विजय शंकर ( 51*) और शुभमन गिल ( 49) ने GT को 7 विकेट से जीत दिला दी।
#3
0/51 (4 ओवर) बनाम RCB, 2024
IPL 2024 के 45वें मैच में राशिद ने GT की ओर से रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के खिलाफ 50 से अधिक रन लुटाए थे।
201 रन के स्कोर का बचाव करते हुए राशिद 4 ओवर में 51 रन देकर विकेट रहित रहे थे। उनकी गेंदों पर 4 छक्के और 4 चौके पड़े थे। वह केवल 3 डॉट गेंदें फेंक पाए थे।
RCB के विल जैक्स (100*) के शतक की मदद से 9 विकेट से मैच अपने नाम किया था।
#4
0/54 (4 ओवर) बनाम RCB, 2025
IPL 2025 के 14वें मैच में राशिद ने फिर से RCB के खिलाफ 50 से अधिक रन खर्च किए। RCB ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 169/8 का स्कोर खड़ा किया।
इसमें राशिद ने 4 ओवर में 54 रन खर्च किए कोई कोई विकेट भी नहीं ले सके। उनकी गेंदों पर 3 चौके और 5 छक्के पड़े।
हालांकि, जोस बटलर (73*) और साई सुदर्शन के (49) की पारियों की बदौलत GT ने 2 विकेट खोकर ही लक्ष्य हासिल कर लिया।
#5
0/50 (3 ओवर) बनाम SRH, 2025
IPL 2025 के 51वें मैच में भी राशिद ने SRH के खिलाफ 50 से अधिक रन लुटा दिए। GT ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 224/6 का स्कोर खड़ा किया।
इसके बाद SRH की टीम पूरे ओवर खेलकर भी 186/6 रन ही बना सकी और 38 रन से मैच गंवा दिया।
हालांकि, राशिद काफी महंगे साबित हुए। उन्होंने 3 ओवर में ही 50 रन लुटा दिए और विकेट भी नहीं ले सके। उनकी गेंदों पर 6 छक्के और एक चौका पड़ा।