
दिल्ली रणजी कोच सरनदीप का खुलासा- विराट कोहली इंग्लैंड दौरे पर लगाना चाहते थे 4-5 शतक
क्या है खबर?
भारतीय क्रिकेट टीम के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली ने सोमवार को चौंकाने वाला फैसला करते हुए टेस्ट क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर दिया।
उन्होंने कहा कि वह इस प्रारूप से दूर जा रहे हैं, लेकिन यह आसान नहीं लगता है।
इस बीच दिल्ली क्रिकेट टीम के मुख्य कोच सरनदीप सिंह ने बड़ा खुलासा किया है। उन्होंने कहा कि हाल ही में कोहली ने उसके साथ हुई बातचीत में इंग्लैंड सीरीज में 4-5 शतक जड़ने की इच्छा जताई थी।
बयान
सरनदीप ने क्या दिया बयान?
सरनदीप ने स्टार स्पोर्ट्स से कहा, "मैंने कुछ हफ्ते पहले विराट से बात की थी और पूछा था कि क्या वह इंग्लैंड सीरीज की तैयारी के लिए काउंटी क्रिकेट खेलेंगे। इस पर उन्होंने कहा था, 'मैं इंग्लैंड में इंडिया-A के 2 मैच खेलूंगा' और मैं इंग्लैंड सीरीज में 4-5 शतक लगाना चाहता हूं, जैसा कि मैंने 2018 में किया था जब वह रणजी मैच खेलने आए थे।"
यह बयान बताता है कि कोहली का संन्यास लेने का इरादा नहीं था।
करियर
कैसा रहा है कोहली का टेस्ट करियर?
कोहली ने अपने टेस्ट करियर में 123 मैचों की 210 पारियों में 46.85 की उम्दा औसत के साथ 9,230 रन बनाए हैं। इस बीच नाबाद 254 रन उनका सर्वोच्च स्कोर स्कोर रहा है।
कोहली के बल्ले से 30 शतक और 31 अर्धशतक निकले हैं। उन्होंने अपना पहला टेस्ट वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के खिलाफ खेला था।
भारत में उनसे ज्यादा टेस्ट रन सिर्फ सचिन तेंदुलकर (15,921), राहुल द्रविड़ (13,265) और सुनील गावस्कर (10,122) ने बनाए हैं।