
RR बनाम LSG: वैभव सूर्यवंशी ने रचा इतिहास, 14 साल की उम्र में किया डेब्यू
क्या है खबर?
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 के 36वें मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स (RR) के वैभव सूर्यवंशी ने इतिहास रच दिया है।
वह 14 साल और 23 दिन की उम्र में IPL डेब्यू करने वाले सबसे कम उम्र के खिलाड़ी बन गए हैं। उन्होंने प्रायस रे बर्मन का रिकॉर्ड तोड़ा है। बर्मन 16 साल और 157 दिन की उम्र में IPL 2019 में अपना पहला मुकाबला खेले थे।
सूर्यवंशी को चोटिल संजू सैमसन की जगह मौका मिला है।
उम्र
1.10 करोड़ रुपये में RR की टीम का हिस्सा बने थे सूर्यवंशी
सूर्यवंशी को IPL 2025 के लिए हुई नीलामी में RR ने 1.10 करोड़ रुपये में खरीदा था। उनकी बेस प्राइस 30 लाख रुपये थी।
सूर्यवंशी बिहार के रहने वाले हैं और उन्होंने 2023-24 के रणजी ट्रॉफी सीजन में मुंबई क्रिकेट टीम के खिलाफ सिर्फ 12 साल और 284 दिन की उम्र में डेब्यू किया था।
सूर्यवंशी को जब RR ने अपने साथ जोड़ा था तब उनकी उम्र 13 साल थी। अब वह 14 साल के हो गए हैं।
शुरुआत
मात्र 4 साल की उम्र में खेलना शुरू कर दिया था
सूर्यवंशी का जन्म 27 मार्च, 2011 को ताजपुर नमक गांव में हुआ था। उन्होंने मात्र 4 साल की उम्र में ही क्रिकेट खेलना शुरू कर दिया था।
उनके पिता संजीव एक किसान हैं और उन्होंने सूर्यवंशी के लिए अपने घर के पीछे एक छोटा सा खेल का मैदान बनवाया था।
बाद में उनके पिता ने उन्हें पास के समस्तीपुर शहर में एक क्रिकेट अकादमी में दाखिला दिलाया और उनके क्रिकेट करियर की शुरुआत हुई।
करियर
सूर्यवंशी के आंकड़ो पर एक नजर
सूर्यवंशी भारतीय इतिहास में बिहार के दूसरे सबसे कम उम्र के प्रथम श्रेणी क्रिकेट में डेब्यू करने वाले खिलाड़ी हैं। वीनू मांकड़ ट्रॉफी में उन्होंने बिहार की अंडर-19 टीम के लिए मात्र 5 मैचों में 400 रन बनाए थे।
सितंबर, 2024 में सूर्यवंशी ने चेन्नई में ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के खिलाफ अंडर-19 क्रिकेट में शतक जड़ा था।
उन्होंने 58 गेंदों में 104 रनों की तूफानी पारी खेली थी। वह प्रोफेशनल क्रिकेट में शतक जड़ने वाले सबसे युवा खिलाड़ी भी हैं।