
IPL 2025: शेष 16 मैच इन जगहों पर खेले जा सकते हैं, विदेशी खिलाड़ी वापस लौटे
क्या है खबर?
भारत-पाकिस्तान के बीच जारी तनाव के कारण इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 एक हफ्ते के लिए स्थगित कर दिया गया है।
अब खबरें आईं हैं कि शेष बचे 16 मुकाबले (प्लेऑफ और फाइनल को लेकर) अगर मई में हुए तो उनकी मेजबानी के लिए बेंगलुरु, चेन्नई और हैदराबाद को चुना जाएगा।
इन 3 दक्षिण भारतीय शहरों को योजना के तहत चुना गया है, ताकि सरकार से मंजूरी में परेशानी नहीं हो। हालांकि, विदेशी खिलाड़ी अपने देश वापस लौट गए हैं।
वापस
विदेशी खिलाड़ी को वापस लाना BCCI के लिए मुश्किल
भारती क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के लिए मई में IPL फिर से शुरू करने में सबसे बड़ी चुनौती विदेशी खिलाड़ियों को वापस लाने की है।
जैसे ही IPL एक सप्ताह के लिए स्थगित करने की घोषणा की गई। ज्यादातर विदेशी खिलाड़ी अपने-अपने देश वापस लौट गए। बचे हुए खिलाड़ी शनिवार तक भारत छोड़ देंगे।
BCCI विदेशी खिलाड़ियों को वापस लाकर टूर्नामेंट फिर से कैसे शुरू करता है, ये देखने वाली बात होगी। क्योंकि उनके बिना मैचों का आयोजन मुश्किल होगा।
चिंता
देश के लिए खेलना शुरू कर देंगे खिलाड़ी
अगर IPL मई के अंत में फिर से शुरू हुआ, तो ज्यादातर विदेशी खिलाड़ी लौट सकेंगे। टीमों का ऐसा मानना है।
अगर ये मैच 25 मई के बाद खेले गए, तो खिलाड़ियों के लौटने में मुश्किल होगी। इसका सबसे बड़ा कारण यह है कि कई खिलाड़ी तब अपनी राष्ट्रीय टीम के लिए खेल रहे होंगे।
11 जून से लॉर्ड्स में ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम और दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीम के बीच विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) का फाइनल भी होना है।
स्टेडियम
आसान नहीं है टूर्नामेंट शुरू करना
BCCI ने तीनों मैदान तैयार रखे हैं। इसके बावजूद अधिकारियों का मानना है कि अभी इस प्रतियोगिता को फिर से शुरू करना आसान नहीं होगा।
शुक्रवार को सभी टीमों को बिना औपचारिक घोषणा के यह सूचना दी गई थी। कई टीमों के लोग बता रहे हैं कि बचे हुए सभी मुकाबले साल के अंत में कराए जा सकते हैं।
उन्होंने कहा कि जब हालात थोड़े सामान्य होंगे, तब यह प्रतियोगिता फिर से खेली जा सकेगी।
स्थिति
अब तक क्या है IPL की स्थिति?
IPL 2025 में 58 मुकाबले हुए हैं और 12 मुकाबले शेष हैं।
गुजरात टाइटंस (GT) ने 8 मुकाबले जीते हैं और वह 16 अंक के साथ पहले स्थान पर है। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) 8 जीत के साथ दूसरे स्थान पर मौजूद है।
PBKS तीसरे और मुंबई इंडियंस (MI) चौथे स्थान पर है। IPL 2025 का फाइनल 25 मई को कोलकाता में होना है। प्लेऑफ (20, 21 और 23 मई) के मुकाबले हैदराबाद और कोलकाता में खेले जाने हैं।