Page Loader
IPL 2025: MI ने SRH को दी शिकस्त, देखिए मैच के शानदार मोमेंट्स
MI ने अपनी तीसरी जीत दर्ज की (तस्वीर: एक्स/@IPL)

IPL 2025: MI ने SRH को दी शिकस्त, देखिए मैच के शानदार मोमेंट्स

Apr 17, 2025
11:24 pm

क्या है खबर?

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 के 33वें मैच में मुंबई इंडियंस (MI) ने सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) को 4 विकेट से हराते हुए अपनी तीसरी जीत दर्ज की। वानखेड़े स्टेडियम में हुए मैच में SRH ने पहले खेलते हुए 162/5 का स्कोर बनाया। जवाब में MI ने विल जैक्स की पारी (36) की मदद से 19वें ओवर में लक्ष्य हासिल किया। आइए मैच के शानदार मोमेंट्स पर एक नजर डालते हैं।

कैच 

राज बावा ने पकड़ा अभिषेक शर्मा का शानदार कैच

SRH के सलामी बल्लेबाज अभिषेक शर्मा 28 गेंदों पर 7 चौकों की मदद से 40 रन बनाकर आउट हुए। MI के कप्तान हार्दिक पांड्या की गेंद पर अभिषेक ने बड़ा शॉट लगाने का प्रयास किया, जिस पर राजा बावा ने शानदार कैच पकड़ा। दिलचस्प रूप से वह हार्दिक के टी-20 क्रिकेट करियर का 200वां विकेट साबित हुए। हार्दिक ने मैच में अपने 4 ओवर के कोटे में 42 रन देते हुए 1 विकेट चटकाया।

ट्विटर पोस्ट

यहां देखें राज बावा द्वारा पकड़ा गया कैच 

क्लासेन 

क्लासेन ने खेले आकर्षक शॉट

SRH के मध्यक्रम के बल्लेबाज हेनरिक क्लासेन 28 गेंदों पर 37 रन बनाकर आउट हुए। उन्होंने अंतिम ओवरों के दौरान तेजी से रन बटोरते हुए टीम का स्कोर 150 के पार पहुंचाया। क्लासेन ने पारी का 18वां ओवर करने आए दीपक चाहर की जमकर खबर ली। इस दक्षिण अफ़्रीकी बल्लेबाज ने उस ओवर में 1 छक्का और 2 चौके लगाए। बता दें कि चाहर ने बिना विकेट चटकाए 47 रन दिए।

ट्विटर पोस्ट

Twitter Post

रोहित 

रोहित शर्मा ने वानखेड़े में अपने 100 छक्के पूरे किए 

MI के सलामी बल्लेबाज रोहित ने पारी का तीसरा ओवर करने आए मोहम्मद शमी की खूब पिटाई की। उन्होंने शमी के ओवर में 2 छक्के लगाकर अपने इरादे जाहिर किए। हालांकि, वह अच्छी शुरुआत को बड़ी पारी में तब्दील नहीं कर सके। वह सिर्फ 16 गेंदों पर 3 छक्कों के मदद से 26 रन की पारी खेलकर आउट हुए। अपनी इस पारी के दौरान उन्होंने वानखेड़े स्टेडियम में अपने 100 IPL छक्के भी पूरे किए।

ट्विटर पोस्ट

यहां देखें रोहित के छक्के

जानकारी

पांड्या ने खेली आतिशी पारी 

हार्दिक ने 9 गेंदों में 21 रन की ताबड़तोड़ पारी खेली। उन्होंने 3 चौके और 1 छक्का भी लगाया। वह पारी के 18वें ओवर में आउट हुए।

ट्विटर पोस्ट

पांड्या ने हर्षल की गेंदबाजी में लगाया शानदार छक्का