Page Loader
SRH बनाम RR: अभिषेक शर्मा ने टी-20 क्रिकेट में पूरे किए 2,500 रन, जानिए आंकड़े
अभिषेक शर्मा ने पूरे किए 2,500 टी-20 रन (तस्वीर: एक्स/@IPL)

SRH बनाम RR: अभिषेक शर्मा ने टी-20 क्रिकेट में पूरे किए 2,500 रन, जानिए आंकड़े

May 02, 2024
08:21 pm

क्या है खबर?

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2024 के 50वें मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के युवा सलामी बल्लेबाज अभिषेक शर्मा ने राजस्थान रॉयल्स (RR) के खिलाफ मैच में बड़ी पारी नहीं खेल पाए। वह 10 गेंदों में 12 रन बनाकर आउट हो गए। इसके बाद भी उनके नाम एक बड़ी उपलब्धि दर्ज हो गई। पारी का 10वां रन बनाते ही उनके टी-20 क्रिकेट में 2,500 रन पूरे हो गए। आइए उनके टी-20 क्रिकेट और IPL के आंकड़ों पर नजर डालते हैं।

करियर

कैसा रहा है अभिषेक का टी-20 करियर?

अभिषेक ने अपने 98वें टी-20 मुकाबले में 2,500 पूरे किए हैं। उनके अब 30 से अधिक की औसत और 151 से ज्यादा की स्ट्राइक रेट से 2,502 रन हो गए हैं। विशेष रूप से अभिषेक ने अपने करियर की शुरुआत स्पिन-गेंदबाजी ऑलराउंडर के रूप में की थी, लेकिन लगातार कोचिंग और बल्लेबाजी के अभ्यास ने उन्हें आक्रामक बल्लेबाज के रूप में स्थापित कर दिया। उनके नाम टी-20 क्रिकेट में 52 पारियों में 27.43 की औसत से 30 विकेट भी हैं।

IPL

IPL में 1200 से ज्यादा रन बना चुके हैं अभिषेक

अभिषेक ने साल 2018 में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के खिलाफ अपने IPL करियर की आगाज किया था। वह अब तक 57 मैच की 55 पारियों में 24.63 की औसत और 150.69 की स्ट्राइक रेट के साथ 1,207 रन बना चुके हैं। उन्होंने 5 अर्धशतक जड़े हैं। उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 75 रन का रहा है। वह अब तक 6 बार नाबाद भी रह चुके हैं। इसी तरह उन्होंने 22 पारियों में 9 विकेट भी अपने नाम किए हैं।