
IPL 2025 कब होगा फिर से शुरू? अहम तारीख आई सामने
क्या है खबर?
हाल ही में इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 को भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव के मद्देनजर स्थगित कर दिया गया था।
बीते शनिवार को अब दोनों देशों के बीच संघर्ष विराम समझौता हो गया है। ऐसे में लीग के फिर से जल्द शुरू होने की उम्मीद है।
इस बीच खबर है कि IPL 2025 के बचे हुए मैच 15 या 16 मई से शुरू हो सकते हैं।
आइए इस खबर पर एक नजर डालते हैं।
रिपोर्ट
धर्मशाला में नहीं होंगे मैच
टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक, बचा हुआ सीजन 15 या फिर 16 मई से शुरू हो जाएगा।
इसके लिए BCCI के संबंधित अधिकारी योजना तैयार कर रहे हैं।
ऐसी भी खबर है कि हिमाचल प्रदेश के धर्मशाला को छोड़कर अन्य मैदानों पर ही मैच खेले जा सकते हैं।
बता दें कि अब तक हुए मैचों के बाद GT ने 8 मुकाबले जीते हैं और वह 16 अंक के साथ पहले स्थान पर है।
बयान
टूर्नामेंट के शेड्यूल पर जल्द होगा फैसला- राजीव शुक्ला
BCCI के उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला ने लीग के जल्द शुरू होने की बात कही है।
उन्होंने समाचार एजेंसी PTI से कहा, "भारत और पाकिस्तान के बीच युद्ध थम गया है। नई स्थिति में बोर्ड के पदाधिकारी, और IPL गवर्निंग काउंसिल रविवार को इस मामले पर चर्चा करेंगे और कोई फैसला लेंगे।"
उन्होंने आगे कहा, "हम देखेंगे कि टूर्नामेंट को पूरा करने के लिए सबसे अच्छा शेड्यूल कौन सा हो सकता है।"
लेखा-जोखा
अभी बाकी हैं 16 मैच
IPL 2025 में कुल 57 मैच हो चुके हैं और 58वां मैच 8 मई को धर्मशाला में PBKS और DC के बीच खेला जाना था, जिसे 10.1 ओवर के खेल के बाद रद्द कर दिया गया था।
IPL ने अभी तक इस बात पर फैसला नहीं लिया है कि वह मैच फिर से खेला जाएगा या नहीं।
DC और PBKS के मैच को छोड़ दिया जाए तो अभी 16 मैच (प्लेऑफ समेत) खेले जाने बाकी हैं।
रिपोर्ट
विदेशी खिलाड़ियों को भारत वापस बुला रही हैं टीमें
क्रिकइंफो के मुताबिक, सभी 10 फ्रेंचाइजी विदेशी खिलाड़ियों और कोचिंग स्टाफ को वापस भारत बुलाने की कोशिश कर रही हैं। इस संबंध में कुछ टीमें दूसरों की तुलना में अधिक भाग्यशाली हैं।
गुजरात टाइटन्स के केवल दो विदेशी खिलाड़ी जोस बटलर और गेराल्ड कोएट्जी देश छोड़कर चले गए हैं और फ्रेंचाइजी उन्हें वापस लाने का प्रयास कर रही है।
अब ये देखना दिलचस्प होगा कि विदेशी खिलाड़ी कब अपनी-अपनी टीमों से जुड़ पाते हैं।