#Flashback: IPL के सभी सीज़न के पहले मैचों के आंकड़ों पर एक नज़र
दुनिया की सबसे लोकप्रिय टी-20 लीग IPL के 12वें सीज़न का आगाज़ 23 मार्च से होगा। इस सीज़न का पहला मैच चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के बीच चेन्नई में खेला जाएगा। इन दोनों टीमों ने चेन्नई में अब तक 7 मैच खेले हैं, जिसमें 6 बार CSK को और 1 बार RCB को जीत मिली है। आज हम आप के लिए लेकर आए हैं IPL के सभी सीज़न के पहले मैचों के दिलचस्प आंकड़े।
पांचवी बार इस लीग का पहला मैच खेलेगी CSK
यह पांचवा मौका है जब CSK IPL का पहला मैच खेलेगी। इससे पहले CSK ने 2009, 2011, 2012 और 2018 में इस टूर्नामेंट का पहला मैच खेला है। 2009 और 2012 में CSK को हार मिली थी। वहीं 2011 और 2018 में CSK ने जीत दर्ज की थी। RCB ने सिर्फ 2 बार इस लीग का पहला मैच खेला है। दोनों ही मैचों में उसे हार मिली थी। 2008 में कोलकाता और 2017 में हैदराबाद ने उसे मात दी थी।
पहले 2 सीज़न के पहले मैचों के दिलचस्प आंकड़े
IPL 2008 का पहला मैच KKR और RCB के बीच खेला गया था, जिसे KKR ने 140 रनों से जीता था। रनों के अंतराल से यह IPL की दूसरी सबसे बड़ी जीत है। इस मैच में ब्रैंडन मैकुलम ने 158* रनों की पारी खेली थी, जो किसी बल्लेबाज़ द्वारा दूसरा सर्वाधिक स्कोर है। IPL 2009 का पहला मैच मुंबई और चेन्नई के बीच खेला गया था, जिसे मुंबई ने जीता था। इस मैच में सचिन ने 59 रन बनाएं थे।
IPL 2010 और 2011 के पहले मैचों के दिलचस्प आंकड़े
IPL 2010 का पहला मैच KKR और DCH के बीच खेला गया था, जिस कोलकाता ने 11 रनों से जीता था। IPL 2011 का पहला मैच KKR और CSK के बीच खेला गया था, जिस चेन्नई ने 2 रनों से जीता था। यह पहला मौका था जब कोलकाता अपना पहला मैच हारी थी। CSK को इस मैच में आखिरी गेंद पर जीत मिली थी। इस मैच में पहली बार गौतम गंभीर ने KKR के लिए कप्तानी की थी।
IPL 2012 में पहले मैच में 112 रनों पर सिमट गई थी CSK
IPL 2012 का पहला मैच चेन्नई और मुंबई के बीच खेला गया था, जिसे मुंबई ने 8 विकेट से जीता था। इस मैच में चेन्नई के 7 बल्लेबाज़ दहाई का आंकड़ा नहीं छू पाए थे। इस मैच में चेन्नई 112 रनों पर सिमट गई थी।
एक बार फिर कोलकाता ने जीता था पहला मैच
IPL 2013 का पहला मैच दिल्ली और कोलकाता के बीच खेला गया था। जिसे कोलकाता ने जीता था। इस मैच में दिल्ली के 9 बल्लेबाज़ दहाई का आंकड़ा भी नहीं छू पाए थे। इस मैच में सुनील नारेन ने 4 विकेट लिए थे। IPL 2014 का पहला मैच KKR और MI के बीच खेला गया था, जिसे KKR ने जीता था। इस मैच में मनीष पांडे और कैलिस ने दूसरे विकेट के लिए रिकॉर्ड 149 रनों की साझेदारी की थी।
2015 और 2016 के दिलचस्प आंकड़े
IPL 2015 का पहला मैच मुंबई और कोलकाता के बीच खेला गया था, जिसे कोलकाता ने जीता था। इस मैच में रोहित शर्मा ने पारी की शुरूआत की थी और 98 रनों की नाबाद पारी खेली थी। जो बतौर ओपनर रोहित का सर्वाधिक स्कोर है। IPL 2016 का पहला मैच मुंबई और पुणे के बीच हुआ था, जिसे पुणे ने जीता था। इस मैच में मुंबई सिर्फ 121 रन ही बना पाई थी।
पिछले 2 सीज़न के पहले मैचों के दिलचस्प आंकड़े
IPL 2017 का पहला मैच SRH और RCB के बीच खेला गया था। SRH ने पहले खेलते हुए 207 रन बनाएं थे। यह दूसरा मौका था जब पहले मैच में किसी टीम ने 200 से ज़्यादा रन बनाएं थे। इस मैच को SRH ने 35 रनों से जीता था। IPL 2018 का पहला मैच चेन्नई और मुंबई के बीच हुआ था, जिसे चेन्नई ने 1 विकेट से जीता था। पिछले साल का यह मैच सबसे रोमांचक मुकाबला था।