
कुमार संगाकारा बने MCC के नए अध्यक्ष, 233 साल के इतिहास में पहली बार हुआ ये
क्या है खबर?
श्रीलंका क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और दिग्गज बल्लेबाज़ कुमार संगाकारा को मैरीलेबोन क्रिकेट क्लब (MCC) का अध्यक्ष नियुक्त किया गया है।
कुमार संगाकारा 1 अक्टूबर, 2019 से 1 अक्टूबर, 2020 तक इस पद पर आसीन रहेंगे।
MCC के मौजूदा अध्यक्ष एंथनी रेफोर्ड ने कुमार संगाकारा के नाम के सिफारिश की थी।
आपको बता दें कि MCC के 233 साल के इतिहास में संगाकारा पहले गैर-ब्रिटिश अध्यक्ष होंगे।
इससे पहले संगाकारा को MCC का आजीवन मानद सदस्य बनाया गया था।
बातचीत
मुझे खुशी है कि कुमार संगाकारा ने MCC का अगला अध्यक्ष बनना स्वीकार किया- एंथनी रेफोर्ड
विकेटकीपर बल्लेबाज़ कुमार संगाकारा को MCC अध्यक्ष बनाए जाने का ऐलान बुधवार को लॉर्ड्स में वार्षिक आम बैठक में क्लब के मौजूदा प्रेसीडेंट एंथनी रेफोर्ड ने किया।
एंथनी रेफोर्ड ने कहा, "मुझे खुशी है कि कुमार संगाकारा ने MCC का अगला अध्यक्ष बनना स्वीकार किया। वह मैदान के अंदर और बाहर दोनों जगह शानदार व्यक्ति हैं। मुझे उम्मीद है कि वह क्लब में बड़ा योगदान देंगे। विश्व कप और एशेज़ में वह बतौर अध्यक्ष महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे।"
प्रतिक्रिया
MCC के अध्यक्ष के तौर पर नामित किया जाना बहुत बड़ा सम्मान- कुमार संगाकारा
कुमार संगकारा को 2012 में MCC का आजीवन मानद सदस्य बनाया गया था।
संगकारा ने कहा, "MCC के अध्यक्ष के तौर पर नामित किया जाना बहुत बड़ा सम्मान है। यह एक ऐसी भूमिका है, जिसकी मैं खुशी से प्रतीक्षा कर रहा हूं। मेरे लिए MCC दुनिया में सबसे बड़ा क्रिकेट क्लब है। उसकी वैश्विक पहुंच है और नियमित तौर पर क्रिकेट की प्रगति कर रहा है। मैं MCC के अध्यक्ष के तौर पर अपनी भूमिका निभाने को लेकर रोमांचित हूं।"
इतिहास
मेरीलेबोन क्रिकेट क्लब का इतिहास
मेरीलेबोन क्रिकेट क्लब (MCC) की स्थापना 1787 में की गयी थी। यह क्लब क्रिकेट के विकास के कामों को देखता है।
MCC लंदन में लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड में स्थित है। MCC पहले इंग्लैंड सहित पूरी दुनिया में क्रिकेट का नियंत्रण करने वाली इकाई थी, लेकिन 1993 में इसके कई विश्वस्तरीय कार्यों को अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट काउन्सिल (ICC) को स्थानांतरित कर दिया गया था।
अब MCC सिर्फ खेल के नियमों का संरक्षक और खेल की भावना का सरंक्षक ही रह गया है।
अंतर्राष्ट्रीय करियर
कुमार संगाकारा का अंतर्राष्ट्रीय करियर
श्रीलंका के लिए 2000 में अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में डेब्यू करने वाले कुमार संगाकारा ने लगभग 15 साल अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट खेला।
संगाकारा ने 134 टेस्ट मैचों में 57.14 की औसत से 12,400 रन बनाए। जिसमें 38 शतक और 52 अर्धशतक शामिल हैं।
वहीं वनडे के 404 मैचों में संगाकारा के नाम 41.99 की औसत से 14,234 रन हैं, जिसमें 25 शतक और 93 अर्धशतक शामिल हैं।
56 टी-20 मैचों में संगाकारा ने 8 अर्धशतकों की मदद से 1,382 रन बनाए हैं।