IPL 2019 Match 52: क्रिस गेल के सामने होंगे आंद्रे रसेल, जानें संभावित टीमें, ड्रीम इलेवन
IPL 2019 का 52वां मैच, किंग्स इलेवन पंजाब (KXIP) और कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के बीच शुक्रवार 3 मई को पंजाब के मोहली में रात 08:00 बजे से खेला जाएगा। इस सीज़न में जब इससे पहले कोलकाता के ईडन गार्डन में ये दोनों टीमें आमने-सामने ती, तो कोलकाता ने बाज़ी मारी थी। ऐसे में किंग्स इलेवन पंजाब पिछली हार का बदला लेने के इरादे से इस मैच में उतरेगी। जानिए दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग इलेवन और बेस्ट ड्रीम इलेवन।
दोनों टीमों के हेड-टू-हेड प्रदर्शन पर एक नज़र
KKR और KXIP के बीच IPL में हेड-टू-हेड प्रदर्शन की बात करें तो इसमें कोलकाता, KXIP से आगे है। दोनों टीमों के बीच अब तक 24 मैचों में KKR ने जहां 16 बार बाज़ी मारी है। वहीं KXIP को 8 मैच में जीत मिली है।
कुछ बदलाव के साथ KKR का सामना कर सकती है किंग्स इलेवन पंजाब
KXIP इस मैच में कुछ बदलाव के साथ KKR का सामना कर सकती है। ऐसे में इस मैच में सरफराज खान की वापसी हो सकती है। साथ ही गेंदबाज़ी में एंड्र्यू टाई को मौका मिल सकता है। क्रिस गेल, केएल राहुल और मयंक अग्रवाल का टॉप-3 में खेलना तय है। इसके बाद सरफराज खान बल्लेबाज़ी कर सकते हैं। पांच नंबर पर निकोलस पूरन, 6 नंबर पर सैम कर्रन और सात नंबर पर प्रभसिमरन फिनिशर का रोल अदा कर सकते हैं।
एंड्र्यू टाई को मिल सकता है मौका
तेज़ गेंदबाज़ी की ज़िम्मेदारी इस मैच में एंड्र्यू टाई और मोहम्मद शमी के कंधो पर हो सकती है। इसके साथ ही स्पिन विभाग में कप्तान रविचंद्रन अश्विन और लेग स्पिनर मुरुगन अश्विन एक्शन में दिख सकते हैं।
सेम टीम के साथ उतर सकती है कोलकाता
कोलकाता को अपने पिछले मैच में मुंबई के खिलाफ जीत मिली थी। ऐसे में वो सेम टीम के साथ किंग्स का सामना कर सकती है। ऐसे में एक बार फिर क्रिस लिन, शुभमन गिल, नितीश राणा, रॉबिन उथप्पा और कप्तान दिनेश कार्तिक टॉप ऑर्डर में बल्लेबाज़ी कर सकते हैं। इसके बाद आंद्रे रसेल और रिंकू सिंह फिनिशर का रोल अदा कर सकते हैं। गेंदबाज़ी की ज़िम्मेदारी संदीप वारियर, हैरी गर्ने, सुनील नारेन और पीयुष चावला के ज़िम्मे हो सकती है।
KXIP और KKR की संभावित प्लेइंग इलेवन
KXIP की संभावित प्लेइंग इलेवन- क्रिस गेल, केएल राहुल, मयंक अग्रवाल, सरफराज खान, निकोलस पूरन (विकेटकीपर), प्रभसिमरन सिंह, आर अश्विन (कप्तान), सैम कर्रन, मुरुगन अश्विन, मोहम्मद शमी और एंड्र्यू टाई। KKR की संभावित प्लेइंग इलेवन- क्रिस लिन, शुभमन गिल, रॉबिन उथप्पा, दिनेश कार्तिक (कप्तान और विकेटकीपर), नितीश राणा, आंद्रे रसेल, रिंकू सिंह, सुनील नारेन, हैरी गर्ने, पीयुष चावला और संदीप वारियर।
KXIP बनाम KKR: हमारी बेस्ट Dream XI
4 बल्लेबाज़- केएल राहुल (कप्तान), क्रिस लिन, नितीश राणा और मयंक अग्रवाल। विकेटकीपर- निकोलस पूरन। 2 ऑलराउंडर- आंद्रे रसेल (उप-कप्तान), सुनील नारेन और आर अश्विन। गेंदबाज़- मोहम्मद शमी, संदीप वारियर, पीयुष चावला। टीवी पर यह मैच स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर देखा जा सकता है। वहीं हॉटस्टार पर मैच को लाइव स्ट्रीम भी किया जा सकता है।