Page Loader
IPL 2019: शुरुआती कुछ मुकाबले मिस कर सकते हैं सनराइजर्स के कप्तान केन विलियमसन

IPL 2019: शुरुआती कुछ मुकाबले मिस कर सकते हैं सनराइजर्स के कप्तान केन विलियमसन

लेखन Neeraj Pandey
Mar 13, 2019
04:31 pm

क्या है खबर?

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 12वें संस्करण की शुरुआत से पहले ही सनराइजर्स हैदराबाद को बड़ा झटका लगा है। टीम के कप्तान केन विलियमसन इस साल के IPL के शुरुआती कुछ मैच चोट के कारण मिस कर सकते हैं। बांग्लादेश के खिलाफ चल रही टेस्ट सीरीज़ के दूसरे टेस्ट मैच के दौरान फील्डिंग करते समय न्यूजीलैंड के कप्तान विलियमसन को कंधे में चोट लग गई थी। जानें, क्या है पूरी खबर।

न्यूजीलैंड

विलियमसन ने बनाए 74 रन, न्यूजीलैंड ने जीता दूसरा टेस्ट

न्यूजीलैंड ने सीरीज़ का दूसरा टेस्ट मैच मंगलवार को पारी और 12 रनों से जीत लिया था। इस जीत के साथ मेज़बान न्यूजीलैंड ने तीन मैचों की टेस्ट सीरीज़ में 2-0 की अजेय बढ़त बना ली है। न्यूजीलैंड क्रिकेट बोर्ड ने विलियमसन के चोटिल होने की पुष्टि की है और कहा है कि उनकी जांच कराई जाएगी और तीसरे टेस्ट से पहले उनको लेकर निर्णय लिया जाएगा। दूसरे टेस्ट में विलियमसन ने 74 रन बनाए थे।

ट्विटर पोस्ट

विलियमसन के चोट की अपडेट

उम्मीद

हमें उम्मीद है कि वह जल्द ही लौटेंग- पीटर स्टीड

न्यूजीलैंड के कोच गैरी स्टीड को उम्मीद है कि विलियमसन जल्द ही चोट से उबरकर मैदान में वापसी करेंगे। उन्होंने कहा, "जाहिर है कि चोट की जगह पर थोड़ा खून बहा और जलन भी है, लेकिन यह चोट बहुत गंभीर नहीं है। हमें उम्मीद है कि वह जल्द ही रिकवर करेंगे और हम चाहते हैं कि उनकी चोट किसी भी प्रकार से गंभीर नहीं होने पाए। वह क्राइस्टचर्च आएंगे और उसके बाद हम निर्णय लेंगे कि वह खेलेंगे या नहीं।"

फिटनेस

पूरी तरह फिट होंगे तभी IPL खेलेंगे विलियमसन

न्यूजीलैंड कतई नहीं चाहेगा कि वे विलियमसन को लेकर कोई भी जल्दबाजी करें। ICC वर्ल्ड कप 2019 को देखते हुए विलियमसन न्यूजीलैंड के लिए सबसे महत्वपूर्ण खिलाड़ी हैं। न्यूजीलैंड के कोच ने यह साफ किया है कि विलियमसन तब ही भारत जाएंगे जब उन्हें लगेगा कि वह 100 प्रतिशत फिट हैं। IPL 2019 की शुरुआत 23 मार्च से होनी है। पहले मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और चेन्नई सुुपरकिंग्स का आमना-सामना होगा।

IPL 2018

पिछले सीजन शानदार रहा था विलियमसन का प्रदर्शन

IPL 2018 में विलियमसन ने सनराइजर्स के लिए शानदार प्रदर्शन किया था। डेविड वॉर्नर की अनुपस्थिति में विलियमसन ने टीम का नेतृत्व शानदार तरीके से किया था और उन्हें फाइनल तक ले गए थे। दाएं हाथ के बल्लेबाज ने 735 रन बनाए थे और सीजन की ऑरेंज कैप भी जीती थी। यदि वह कुछ मुकाबले मिस करते हैं तो यह सनराइजर्स के लिए काफी बड़ा झटका होगा। वॉर्नर भी 29 मार्च के बाद से ही IPL खेल सकेंगे।