ICC ने जारी की टीम रैंकिंग, वनडे में इंग्लैंड तो टेस्ट में भारत है नंबर वन
इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने गुरूवार को वनडे और टेस्ट की ताजा टीम रैंकिंग जारी की है। वनडे में विश्व कप से पहले जारी ताजा रैंकिंग में इंग्लैंड पहले और भारत दूसरे स्थान पर है। वहीं टेस्ट में भारत पहले और न्यूज़ीलैंड दूसरे स्थान पर है। ICC के बयान के अनुसार, रैंकिंग में अपडेट 2015-16 से सीरीज़ नतीजों को हटाने के बाद की गयी थी और 2016-17 और 2017-18 के नतीजों के 50 प्रतिशत अंक ही शामिल किये गये हैं।
नंबर वन पर बने रहने के लिए इंग्लैंड को 6 में से 5 वनडे जीतने होंगे
वनडे क्रिकेट में ICC की ताजा टीम रैंकिंग में इंग्लैंड ने अपना शीर्ष स्थान बरकरार रखा है, लेकिन 2019 क्रिकेट विश्व कप में नंबर वन के साथ जाने के लिए उसे आयरलैंड के खिलाफ एकमात्र वनडे और पाकिस्तान के खिलाफ 5 में से 4 वनडे जीतने होंगे। वनडे टीम रैंकिंग में भारत 120 प्वाइंट्स के साथ दूसरे नंबर पर है। वहीं न्यूज़ीलैंड और साउथ अफ्रीका 112-112 प्वाइंट्स के साथ तीसरे और चौथे स्थान पर हैं।
ICC की टॉप-10 वनडे टीम
ICC की जारी ताजा टीम रैंकिंग की टॉप-10 वनडे टीम- इंग्लैंड (123), भारत (120), न्यूज़ीलैंड (112), साउथ अफ्रीका (112), ऑस्ट्रेलिया (108), पाकिस्तान (97), बांग्लादेश (90), श्रीलंका (76), वेस्टइंडीज (76) और अफगानिस्तान (64)।
टेस्ट में भारत ने किया टॉप, दूसरे नंबर पर है न्यूज़ीलैंड
ICC की जारी ताजा रैंकिंग में भारत 116 प्वाइंट्स के साथ पहले और न्यूज़ीलैंड 108 प्वाइंट्स के साथ दूसरे नंबर पर है। पिछले तीन सालों में भारतीय टीम का टेस्ट क्रिकेट में जीत प्रतिशत सबसे बेहतरीन रहा है। इस दौरान भारतीय टीम ने 38 में से 23 टेस्ट में जीत दर्ज की है। साउथ अफ्रीका में ऐतिहासिक टेस्ट सीरीज जीतने वाली श्रीलंका 93 प्वाइंट्स के साथ छठे स्थान पर है। वहीं 104 प्वाइंट्स के साथ इंग्लैंड चौथे स्थान पर है।
ICC की टॉप-10 टेस्ट टीम
ICC की जारी ताजा टीम रैंकिंग की टॉप-10 टेस्ट टीम- भारत (116), न्यूज़ीलैंड (108), साउथ अफ्रीका (105), ऑस्ट्रेलिया (104), इंग्लैंड (104), श्रीलंका (93), पाकिस्तान (88), वेस्टइंडीज (77), बांग्लादेश (68) और जिम्बाबवे (13)।