Page Loader
IPL 2019: SRH की बेस्ट प्लेइंग इलेवन, टेढ़ी खीर साबित होगा इस टीम को हराना

IPL 2019: SRH की बेस्ट प्लेइंग इलेवन, टेढ़ी खीर साबित होगा इस टीम को हराना

Mar 22, 2019
01:19 pm

क्या है खबर?

IPL में सनराइज़र्स हैदराबाद (SRH) अपने प्रदर्शन में निरंतरता को लेकर जानी जाती है। टीम का संतुलित होना ही हर साल SRH को मज़बूत बनाता है। पिछले 2 सीज़न में इस टीम ने शानदार प्रदर्शन किया था। इस सीज़न में डेविड वार्नर के आने से टीम और मज़बूत हो गई है। IPL 2019 की नीलामी में SRH ने 3 खिलाड़ियों को खरीद कर 23 खिलाड़ियों की एक मज़बूत टीम बनाई है। आइये जानते हैं SRH की संभावित प्लेइंग इलेवन।

टॉप ऑर्डर

टॉप ऑर्डर है SRH की बल्लेबाज़ी की सबसे मज़बूत कड़ी

IPL के 12वें सीज़न में भी टॉप ऑर्ड SRH की बल्लेबाज़ी की सबसे मज़बूत कड़ी है। IPL 2019 में विकेटकीपर बल्लेबाज़ जॉनी बेयरस्टो और डेविड वार्नर पारी की शुरूआत कर सकते हैं। सीमित ओवरों की क्रिकेट में बेयरस्टो ने पिछले कुछ समय में शानदार प्रदर्शन किया है। तीन नंबर पर टीम के विश्वसनीय खिलाड़ी केन विलियमसन खेलते नज़र आएंगे। विलियमसन ने IPL के पिछले सीज़न में ज़बरदस्त बल्लेबाज़ी कर टूर्नामेंट में सबसे ज़्यादा रन बनाएं थे।

मिडिल ऑर्डर

मनीष पांडे, यूसुफ पठान और विजय शंकर के ज़िम्मे होगा मिडिल ऑर्डर

IPL 2019 के लिए SRH के पास मिडिल में बेहतरीन खिलाड़ियों की फौज है। बल्लेबाज़ी में टीम के पास शानदार विकल्प हैं। चार नंबर पर मनीष पांडे और पांच नंबर पर यूसुफ पठान का खेलना तय है। दोनों खिलाड़ियों ने पिछले साल बेहतरीन प्रदर्शन किया था। 6 नंबर पर ऑलराउंडर विजय शंकर फिनिशर की भूमिका निभा सकते हैं। वहीं सात नंबर पर राशिद खान ऑलराउंडर की भूमिका निभाते नज़र आ सकते हैं।

गेंदबाज़ी

भुवनेश्वर कुमार, संदीप शर्मा और खलील अहमद के ज़िम्मे होगी गेंदबाज़ी

IPL में 2 बार पर्पल कैप अपने नाम कर चुके भुवनेश्वर कुमार एक बार फिर SRH के मेन गेंदबाज़ होंगे। वहीं नई गेंद से स्विंग कराने में माहिर संदीप शर्मा दूसरे तेज़ गेंदबाज़ के तौर पर खेल सकते हैं। SRH खलील अहमद के साथ तीसरे गेंदबाज़ को भी टीम में जगह दे सकते हैं। बल्लेबाज़ों के लिए पहली साबित होने वाले राशिद खान के साथ ऑफ स्पिनर शाहबाज़ नदीम स्पिन गेंदबाज़ी की कमान संभाल सकते हैं।

व्यक्तिगत

SRH की संभावित प्लेइंग इलेवन

SRH की संभावित प्लेइंग इलेवन- डेविड वार्नर, जॉनी बेयरस्टो (विकेटकीपर), केन विलियमसन (कप्तान), मनीष पांडे, यूसुफ पठान, विजय शंकर, राशिद खान, शाहबाज़ नदीम, भुवनेश्वर कुमार, संदीप शर्मा और खलील अहमद।