
टेस्ट क्रिकेट: इंग्लैंड के इन बल्लेबाजों ने बनाए हैं ओल्ड ट्रैफर्ड में सबसे ज्यादा रन
क्या है खबर?
इंग्लैंड क्रिकेट टीम और भारतीय क्रिकेट टीम के बीच खेली जा रही 5 मैचों की टेस्ट सीरीज का चौथा मुकाबला मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड मैदान पर खेला जाएगा। इस सीरीज में बेन स्टोक्स की टीम कमाल का प्रदर्शन कर रही है और सीरीज में 2-1 से आगे है। इंग्लैंड के बल्लेबाजों से चौथे टेस्ट में लाजवाब प्रदर्शन की उम्मीद होगी। ऐसे में आइए इस मैदान पर सबसे ज्यादा रन बनाने वाले इंग्लैंड के बल्लेबाजों पर एक नजर डाल लेते हैं।
#1
जो रूट (978 रन)
लॉर्ड्स टेस्ट में शानदार शतकीय पारी खेलने वाले जो रूट इस सूची में पहले स्थान पर हैं। उन्होंने इस मैदान पर पहला मुकाबला 2013 में खेला था। 11 मैच की 19 पारियों में उन्होंने 65.20 की उम्दा औसत के साथ 978 रन बनाए हैं। उनके बल्ले से 1 शतक और 7 अर्धशतक निकले हैं। उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 254 रन रहा है। इस दिग्गज बल्लेबाज ने ये पारी पाकिस्तान क्रिकेट टीम के खिलाफ 2016 में खेली थी।
#2
डेनिस कॉम्पटन (818 रन)
दूसरे स्थान पर इंग्लैंड के पूर्व बल्लेबाज डेनिस कॉम्पटन हैं। उन्होंने ओल्ड ट्रैफर्ड के मैदान पर पहला मुकाबला 1939 में खेला था। आखिरी बार वह 1955 में खेलते हुए नजर आए थे। इस खिलाड़ी ने 8 मैचों की 13 पारियों में 81.80 की शानदार औसत के साथ 818 रन बनाए थे। उनके बल्ले से 3 शतक और 4 अर्धशतक निकले थे। उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 158 रन रहा था। कॉम्पटन 3 बार नाबाद भी रहे थे।
#3
माइकल आथर्टन (729 रन)
तीसरे स्थान पर इंग्लैंड के एक और पूर्व बल्लेबाज माइकल आथर्टन हैं। उन्होंने इस मैदान पर पहला टेस्ट मैच साल 1990 में खेला था। वह यहां आखिरी बार क्रिकेट का सबसे बड़ा प्रारूप का मैच खेलते हुए 2001 में नजर आए थे। उन्होंने 10 मैचों की 18 पारियों में 40.50 की औसत से 729 रन बनाए थे। उनके बल्ले से 2 शतक और 3 अर्धशतक निकले थे। उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 131 रन रहा था।
#4
एलेक स्टीवर्ट (704 रन)
इंग्लैंड के पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज एलेक स्टीवर्ट इस मैदान पर सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में चौथे स्थान पर हैं। उन्होंने साल 1992 में यहां पहला टेस्ट मैच खेला था। आखिरी बार वह यहां 2002 में खेलते हुए नजर आए थे। उन्होंने 9 मैचों की 14 पारियों में 2 बार नाबाद रहते हुए 704 रन बनाए थे। उनके बल्ले से 3 शतक और 1 अर्धशतक निकला था। उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 164 रन रहा था।