#DCvRCB: DC ने RCB को हराया, 2012 के बाद पहली बार किया प्ले-ऑफ के लिए क्वालीफाई
IPL 2019 के 46वें मैच में DC ने RCB को 16 रनों से हरा दिया है। दिल्ली ने पहले बल्लेबाजी करते हुए शिखर धवन (50) और श्रेयस अय्यर (52) की बदौलत 187 रनों का मजबूत स्कोर खड़ा किया। जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी RCB की शुरुआत अच्छी रही और 5.5 ओवर में उन्होंने 63 रन बना लिए, लेकिन फिर लगातार विकेट गंवाना उन्हें महंगा पड़ गया। जाने, मैच में बने रिकॉर्ड्स।
IPL में सबसे ज़्यादा अर्धशतक लगाने वाले भारतीय बल्लेबाज बने धवन
शिखर धवन का बल्ला पिछले कुछ मैचों से जमकर बोल रहा है। धवन ने आज 37 गेंदों में 50 रनों की शानादार पारी खेली। यह धवन का IPL में 37वां अर्धशतक था और वह सबसे ज़्यादा IPL अर्धशतक बनाने वाले भारतीय बल्लेबाज बन गए हैं। विराट कोहली (36) और सुरेश रैना (36) धवन से ठीक पीछे हैं। इस सीजन धवन का यह पांचवा अर्धशतक है। इस सीजन धवन 12 मैचों में 451 रन बना चुके हैं।
डिविलियर्स ने अपने नाम किया अनचाहा रिकॉर्ड
एबी डिविलियर्स अच्छे टच में दिखाई दे रहे थे, लेकिन वह शेर्फेन रदरफोर्ड का शिकार हो गए। रदरफोर्ड ने अपने पहले IPL विकेट के रूप में डिविलियर्स को आउट किया। आज तक डिविलियर्स 11 गेंदबाजों के पहले IPL विकेट के रूप में आउट हो चुके हैं। पार्थिव पटेल (13) सबसे ज़्यादा बार गेंदबाजों का पहला IPL विकेट बने हैं। एडम गिलक्रिस्ट (9) और गौतम गंभीर (8) भी इस लिस्ट में शामिल हैं।
2012 के बाद प्ले-ऑफ में पहुंची दिल्ली
दिल्ली ने IPL के पहले दो सीजन में लगातार प्ले-ऑफ में जगह बनाई थी, लेकिन उसके बाद से उनका भाग्य लगातार खराब रहा। आखिरी बार 2012 में दिल्ली IPL के प्ले-ऑफ में पहुंची थी। पहली बार पूरे सीजन के लिए टीम की कप्तानी कर रहे युवा श्रेयस अय्यर ने छह साल बाद दिल्ली को प्ले-ऑफ में पहुंचाया है। पिछले सीजन दिल्ली अंक तालिका में आखिरी स्थान पर रही थी।
100 टी-20 मुकाबले हारने वाली तीसरी टीम बनी RCB
RCB का प्रदर्शन बेहद निराशाजनक रहा है और लगभग हर सीजन टीम ने काफी मैच गंवाए हैं। मिडसलेक्स और डर्बीशायर के बाद 100 टी-20 मुकाबले हारने वाली RCB तीसरी टीम बन गई है।
इस तरह मिली दिल्ली को जीत
दिल्ली ने पहले बल्लेबाजी करते हुए शिखर धवन (50) और श्रेयस अय्यर (52) की बदौलत 187 रनों का मजबूत स्कोर खड़ा किया। रदरफोर्ड (28) और अक्षर पटेल (16) ने आखिरी 19 गेंदों में 46 रनों की साझेदारी की। जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी बैंगलोर की शुरुआत तो अच्छी रही, लेकिन लगातर अंतराल पर विकेट गंवाना उन्हें महंगा पड़ गया। पार्थिव पटेल (39) टीम के लिए सबसे ज़्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे।