
#RRvSRH: राजस्थान ने सनराइजर्स को 7 विकेट से हराया, जानें मैच से जुड़े कुछ रिकॉर्ड
क्या है खबर?
IPL 2019 के 45वें मैच में RR ने SRH कोे 7 विकेट से हरा दिया है।
पहले बल्लेबाजी करते हुए SRH ने मनीष पाण्डेय (61) की बदौलत 160 रनों का स्कोर खड़ा किया।
जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी RR के लिए लिविंगस्टोन और रहाणे ने पहले विकेट के लिए 78 रनों की साझेदारी की।
संजू सैमसन ने 48 रनों की पारी खेलते हुए RR को जीत दिला दी।
जानें, मैच से जुड़े कुछ रिकॉर्ड्स।
डेविड वॉर्नर
तीन सीजन 600 से ज़्यादा रन बनाने वाले दूसरे खिलाड़ी बने वॉर्नर
इस सीजन अपने अंतिम मैच में वॉर्नर ने 32 गेंदों में 37 रनों की पारी खेली जिसमें कोई भी बाउंड्री शामिल नहीं थी।
वॉर्नर ने इस सीजन 11 मैचों में 611 रन बनाए हैं और IPL में तीन सीजन में 600 से ज़्यादा रन बनाने वाले दूसरे बल्लेबाज बन गए हैं।
क्रिस गेल पहले ही तीन बार यह कारनामा कर चुके हैं। गेल और वॉ़र्नर के अलावा विराट कोहली दो बार 600 से ज़्यादा रन बना चुके हैं।
जानकारी
लगातार छह अर्धशतक के रिकॉर्ड से चूके वॉर्नर
IPL में वीरेन्द्र सहवाग और जोस बटलर ने लगातार पांच मैचों में अर्धशतक लगाया था। इस सीजन वॉर्नर ने भी लगातर पांच मैचों में पचासा जड़ा, लेकिन छठे मैच में वह 37 रन ही बना सके और रिकॉर्ड बनाने से चूक गए।
मनीष पाण्डेय
मनीष पाण्डेय ने IPL में लगाए पहली बार लगातार दो अर्धशतक
इस सीजन के शुरुआत में लगातार फेल होने के बाद मनीष पाण्डेय का बल्ला जमकर बोल रहा है।
राजस्थान के खिलाफ पाण्डेय (61) ने 27 गेंदों में पचासा पूरा किया जो उनका IPL में तीसरा सबसे तेज पचासा था।
इसके अलावा 12 साल के IPL करियर में पाण्डेय पहली बार लगातार दो मैचों में अर्धशतक लगाने में कामयाब रहे हैं।
IPL में पाण्डेय का सबसे तेज पचासा 25 गेंदों में आया है जो उन्होंने चेन्नई के खिलाफ लगाया था।
जानकारी
वॉर्नर ने बनाया IPL में बिना बाउंड्री के सबसे बड़ा व्यक्तिगत स्कोर
वॉर्नर ने अपनी 37 रनों की पारी में एक भी बाउंड्री नहीं लगाई और बिना बाउंड्री के सबसे बड़ा व्यक्तिगत स्कोर बनाने वाले बल्लेबाज बन गए। इससे पहले यह रिकॉर्ड स्टीव स्मिथ के नाम था जिन्होंने बिना बाउंड्री 34 रन बनाए थे।
लेखा-जोखा
इस तरह मिली राजस्थान को जीत
SRH ने पहले बल्लेबाजी करते हुए मनीष पाण्डेय (61) की बदौलत 160 रनों का स्कोर खड़ा किया। श्रेेयस गोपाल, वरुण आरोन, ओसेन थॉमस और जयदेव उनादकट ने 2-2 विकेट हासिल किए।
जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी RR के लिए लियाम लिविंगस्टोन (44) और अजिंक्या रहाणे (39) ने पहले विकेट के लिए 78 रनों की साझेदारी की।
संजू सैमसन ने 48 रनों की पारी खेलकर RR को जीत दिला दी।