Page Loader
टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल से पहले भारतीय टीम को 14 दिन क्वारंटइन रहना होगा- रिपोर्ट

टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल से पहले भारतीय टीम को 14 दिन क्वारंटइन रहना होगा- रिपोर्ट

लेखन Neeraj Pandey
Mar 08, 2021
01:18 pm

क्या है खबर?

विश्व टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल इस साल जून में इंग्लैंड में खेला जाना है। भारत और न्यूजीलैंड के बीच फाइनल मैच खेला जाना है। मैच किस मैदान पर होगा यह अभी ऑफिशियल नहीं हुआ है। एक ताजा रिपोर्ट के मुताबिक भारतीय टीम को इंग्लैंड में 14 दिन के कड़े क्वारंटाइन में रहना होगा और उसके बाद ही वे टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल खेल सकेंगे। आइए जानते हैं क्या है पूरी खबर।

क्वारंटाइन

पहले पांच दिन रहेगी अधिक कड़ाई

टाइम्स ऑफ इंडिया के मुताबिक भारतीय टीम ने 14 दिन के शुरुआती क्वारंटाइन के लिए हामी भर दी है और कोरोना की स्थिति को देखते हुए इसमें आगे जाकर कुछ बदलाव किए जा सकते हैं। जानकारों के मुताबिक, "ऑस्ट्रेलिया दौरे की तरह क्वारंटाइन के शुरुआती पांच दिन कड़ाई रहेगी और इसके बाद टीम को ट्रेनिंग करने की छूट दे दी जाएगी। हालांकि, टीम बॉयो-सेक्योर वातावरण से बाहर नहीं निकल सकेगी।"

भारतीय खिलाड़ी

टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल के बाद भी इंग्लैंड में ही रहेंगे भारतीय खिलाड़ी

अगस्त की शुरुआत से लेकर मध्य सितंबर तक भारत को इंग्लैंड में टेस्ट सीरीज खेलनी है और इसी कारण टेस्ट चैंपियनशिप के बाद भी भारतीय खिलाड़ी इंग्लैंड में ही रुककर तैयारी करते रहेंगे। पांच मैचों की टेस्ट सीरीज की शुरुआत 04 अगस्त से होगी और सीरीज का अंतिम टेस्ट 10 सितंबर से खेला जाएगा। अक्टूबर-नवंबर में भारत में टी-20 विश्व कप खेला जाना है और इससे पहले भारतीय टीम कुछ लिमिटेड ओवर्स सीरीज भी खेल सकती है।

एशिया कप

एशिया कप के लिए युवा खिलाड़ियों को भेज सकती है BCCI

कोरोना महामारी के कारण पिछले साल एशिया कप को एक साल के लिए स्थगित किया गया था। इस साल जून में एशिया कप खेले जाने की उम्मीद है, लेकिन भारत का इसमें नहीं खेलना आयोजकों के लिए बड़ा झटका हो सकता है। ऐसे में भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) सेक्रेटरी और एशियन क्रिकेट काउंसिल (ACC) प्रेसीडेंट जय शाह भारत की दूसरी दर्जे की टीम के साथ एशिया कप आयोजित कर सकते हैं।

अलग टीम

आराम से एशिया कप के लिए अलग टीम तैयार कर सकती है BCCI

एशिया कप टी-20 फॉर्मेट में खेला जाएगा और इस फॉर्मेट में भारत का प्रतिनिधित्व करने के लिए बहुत से खिलाड़ी हैं। रोहित शर्मा और विराट कोहली की गैरमौजूदगी में श्रेयस अय्यर या फिर भुवनेश्वर कुमार जैसे खिलाड़ियों को टीम की कप्तानी दी जा सकती है। शिखर धवन, युजवेंद्र चहल और मनीष पाण्डेय जैसे सीनियर खिलाड़ी एशिया कप में खेलने के लिए खाली रहेंगे और इनके साथ कुछ और युवा खिलाड़ियों को मौका मिल सकता है।