ऐसे रहे हैं इंग्लैंड और भारत द्वारा अब तक खेले गए सभी डे-नाइट टेस्ट
भारत और इंग्लैंड के बीच बुधवार (24 फरवरी) से डे-नाइट टेस्ट खेला जाना है। चार मैचों की टेस्ट सीरीज का तीसरा मैच अहमदाबाद में खेला जाएगा। इंग्लैंड ने अपना पहला डे-नाइट टेस्ट अगस्त 2017 में खेला था तो वहीं भारत का पहला डे-नाइट टेस्ट नवंबर 2019 में आया था। इंग्लैंड ने अब तक तीन और भारत ने दो डे-नाइट टेस्ट खेले हैं। ऐसे में एक नजर डालते हैं दोनों टीमों द्वारा खेले गए डे-नाइट टेस्ट मैचों पर।
इंग्लिश गेंदबाजों के आगे बेहाल हुई वेस्टइंडीज
अगस्त 2017 में खेले गए इंग्लैंड के पहले डे-नाइट मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए इंग्लैंड ने एलिस्टर कुक (243) और जो रूट (136) की बदौलत पारी 514/8 के स्कोर पर घोषित की थी। जवाब में वेस्टइंडीज की पहली पारी 168 पर सिमट गई थी जिसमें जेम्स एंडरसन ने सबसे अधिक तीन विकेट लिए थे। फॉलो-ऑन खेलते हुए भी कैरेबियन टीम केवल 137 रन ही बना सकी थी और इंग्लैंड ने पारी तथा 209 रनों से मैच जीता था।
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मिली इंग्लैंड को हार
दिसंबर 2017 में खेले गए मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए शॉन मार्श (126*) की बदौलत पारी 442/8 के स्कोर पर घोषित की थी। नाथन ल्योन (60/4) के आगे इंग्लैंड की पहली पारी 227 पर ही सिमट गई थी। दूसरी पारी में पांच विकेट लेकर एंडरसन ने भी ऑस्ट्रेलिया को केवल 138 रन बनाने दिया था। हालांकि, 354 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए इंग्लिश टीम 233 पर ही ढेर हो गई थी।
न्यूजीलैंड के खिलाफ पारी से हारा इंग्लैंड
मार्च 2018 में खेले गए मुकाबले में इंग्लैंड की पहली पारी केवल 58 रनों पर सिमट गई थी। ट्रेंट बोल्ट (32/6) और टिम साउथी (25/4) ने इंग्लिश बल्लेबाजों को खूब परेशान किया था। जवाब में न्यूजीलैंड ने केन विलियमसन (102) और हेनरी निकोलस (145) की बदौलत पहली पारी 427/8 के स्कोर पर घोषित की थी। इंग्लैंड दूसरी पारी में 320 रन बना सका था और पारी तथा 49 रनों से उन्होंने मैच गंवाया था।
भारत ने बांग्लादेश को पारी से हराया
नवंबर 2019 में खेले गए पहले डे-नाइट टेस्ट में भारत ने बांग्लादेश की पहली पारी 106 के स्कोर पर समेटी थी। इशांत शर्मा ने सबसे अधिक पांच विकेट चटकाए थे। जवाब में भारत ने पहली पारी विराट कोहली (136) की बदौलत 347/9 के स्कोर पर घोषित की थी। बांग्लादेश की दूसरी पारी में उमेश यादव ने पांच और इशांत ने चार विकेट लेकर भारत को पारी तथा 46 रनों से जिताया था।
जब ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपने न्यूनतम टेस्ट स्कोर पर सिमटा भारत
दिसंबर 2020 में खेले गए मुकाबले की पहली पारी में भारत ने कोहली (74) की बदौलत 244 रन बनाए। जवाब में ऑस्ट्रेलिया ने टिम पेन (73*) की बदौलत पहली पारी में 191 रन बनाए थे। भारत के लिए अश्विन ने चार विकेट लिए थे। भारत की दूसरी पारी में जोश हेजलवुड ने पांच और पैट कमिंस ने चार विकेट लेकर 36 के स्कोर पर पारी समेट दी। ऑस्ट्रेलिया ने 90 रनों का लक्ष्य दो विकेट खोकर हासिल कर लिया था।