शादी करने जा रहे हैं जसप्रीत बुमराह, इसी कारण नहीं खेल रहे अंतिम टेस्ट- रिपोर्ट
भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह इंग्लैंड के खिलाफ आखिरी टेस्ट के लिए उपलब्ध नहीं हैं। उन्हें भारतीय टेस्ट टीम से रिलीज कर दिया गया है। बुमराह ने व्यक्तिगत कारणों से चौथा टेस्ट नहीं खेलने का फैसला लिया था। इस बीच भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के अधिकारी ने खुलासा किया है कि बुमराह जल्द ही शादी करने वाले हैं, जिसके लिए उन्होंने छुट्टी ली है। एक नजर डालते हैं पूरी खबर पर।
बुमराह जल्द ही शादी करने वाले हैं- सूत्र
ANI के अनुसार, अधिकारी ने इस बारे में कहा, "बुमराह जल्द ही शादी करने वाले हैं। उन्होंने अपनी शादी की तैयारियों के लिए ही टेस्ट सीरीज के आखिरी मैच से हटने का फैसला किया था।" बुमराह ने चौथे टेस्ट से पहले निजी कारणों का हवाला देते हुए BCCI से अनुरोध किया था कि उन्हें टीम से रिलीज कर दिया जाए। जिसके बाद उनके अनुरोध को BCCI ने स्वीकार कर लिया था।
इंग्लैंड के खिलाफ सिर्फ दो ही मैच खेल सके हैं बुमराह
भारत और इंग्लैंड के बीच इस समय खेली जा रही टेस्ट सीरीज में बुमराह ने सिर्फ दो मैच खेले हैं। उन्होंने सीरीज के पहले चेन्नई टेस्ट में चार विकेट (3/84 और 1/26) लिए थे। इसके बाद दूसरे टेस्ट में उन्हें आराम दिया गया था। दाएं हाथ के तेज गेंदबाज बुमराह तीसरे पिंक बॉल टेस्ट में खेले थे, जिसमें उन्होंने सिर्फ छह ओवर गेंदबाजी की और कोई विकेट नहीं लिया था।
बुमराह को टी-20 सीरीज से भी दिया गया है आराम
टेस्ट सीरीज के ठीक बाद आगामी 12 मार्च से शुरू होने वाली टी-20 सीरीज में भी बुमराह नहीं खेलेंगे। ऐसे में युवा खिलाड़ियों के पास खुद को साबित करने का अच्छा मौका होगा। टी-20 सीरीज में तेज गेंदबाजों में टी नटराजन, भुवनेश्वर कुमार, दीपक चाहर, नवदीप सैनी और शार्दुल ठाकुर को चुना गया है। भुवनेश्वर की लम्बे समय के बाद भारतीय टीम में वापसी हुई है। उनके अलावा 19 सदस्यीय टीम में चुने गए सभी तेज गेंदबाज युवा हैं।
इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज भी मिस कर सकते हैं बुमराह
भारत और इंग्लैंड के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज 23 से 28 मार्च तक पुणे में होनी है, जिसके लिए अभी भारतीय टीम का ऐलान नहीं हुआ है। हालांकि, रिपोर्ट्स के मुताबिक बुमराह वनडे सीरीज भी मिस कर सकते हैं। बुमराह IPL 2020 से लगातार क्रिकेट खेल रहे हैं और भारतीय टीम में बने हुए हैं। अगर वह वनडे सीरीज भी मिस करते हैं तो उन्हें लगभग एक महीने का समय आराम के लिए मिल जाएगा।