अब तक सिर्फ दो डे-नाइट टेस्ट खेल सकी है भारतीय टीम, ऐसा है आंकड़ों में प्रदर्शन
इंग्लैंड और भारत के बीच तीसरा टेस्ट 24 फरवरी से अहमदाबाद के मोटेरा स्टेडियम में डे-नाइट में खेला जाएगा। यह सिर्फ दूसरा अवसर होगा जब भारत में पिंक बॉल से डे-नाइट टेस्ट आयोजित होगा। इससे पहले नवंबर 2019 में भारतीय टीम कोलकाता के ईडन गार्डन में हुए डे-नाइट टेस्ट में बांग्लादेश की मेजबानी कर चुकी है। आइए डे-नाइट मुकाबलों में भारत के प्रदर्शन पर आंकड़ों से एक नजर डालते हैं।
अब तक ऐसा रहा है भारत का प्रदर्शन
अब तक भारत ने केवल दो डे-नाइट टेस्ट मैचों में भाग लिया है। अपने पहले पिंक बॉल टेस्ट में भारत ने बांग्लादेश को पारी और 46 रन से हराया था। यह मैच तीन दिनों से भी कम समय में समाप्त हो गया था। भारत ने अपना दूसरा डे-नाइट टेस्ट, बॉर्डर-गावस्कर सीरीज के अंतर्गत खेला था। भारतीय टीम को एडिलेड टेस्ट में आठ विकेट से करारी शिकस्त झेलनी पड़ी थी।
भारत ने बनाया था टेस्ट क्रिकेट का सबसे कम स्कोर
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हुए दूसरे डे-नाइट टेस्ट में भारतीय टीम ने शर्मनाक प्रदर्शन किया था। पहली पारी में 53 रनों की बढ़त हासिल करने के बावजूद दूसरी पारी में भारत सिर्फ 36 रनों पर ही सिमट गया था। दूसरी पारी में कोई भी भारतीय बल्लेबाज दोहरे अंक में भी नहीं पहुंच सका था। विराट कोहली की अगुवाई में भारतीय टीम ने यह पिंक-बॉल टेस्ट आठ विकेट से गंवाया था।
डे-नाइट में इकलौते भारतीय शतकवीर हैं कोहली
कप्तान कोहली डे-नाइट टेस्ट में भारत के लिए सबसे अधिक रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं। उन्होंने तीन पारियों में 71.33 की औसत से 214 रन बनाए हैं। बांग्लादेश के खिलाफ मुकाबले में कोहली डे-नाइट टेस्ट में शतक लगाने वाले पहले भारतीय बने थे। उनकी 136 रनों की पारी ने भारत की जीत की नींव रखी थी। उनके अलावा चेतेश्वर पुजारा (55) और अजिंक्य रहाणे (51) ने भी उपयोगी योगदान दिया था।
कोहली ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भी खेली थी उम्दा पारी
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पिंक बॉल टेस्ट में भी कोहली ने सर्वाधिक 74 रन बनाए थे। उनकी शानदार पारी का अंत रन आउट के रूप में हुआ। एक बार फिर पुजारा (43) और रहाणे (42) ने बल्ले से योगदान दिया था।
उमेश यादव ने डे-नाइट टेस्ट में लिए हैं सबसे ज्यादा विकेट
तेज गेंदबाज इशांत शर्मा डे-नाइट टेस्ट में पांच विकेट लेने वाले पहले भारतीय गेंदबाज हैं। उन्होंने बांग्लादेश के खिलाफ ईडन गार्डन टेस्ट में सिर्फ 22 रन देकर पांच विकेट लिए थे। दूसरी पारी में उनके साथी गेंदबाज उमेश यादव ने भी पांच विकेट (5/53) हासिल किए थे। पिंक बॉल से दो टेस्ट खेलने के बाद उमेश भारत की ओर से सबसे ज्यादा विकेट (15.54 की औसत से 11विकेट) लेने वाले गेंदबाज हैं।