30 की उम्र के बाद भारत के लिए डेब्यू करने वाले पांच क्रिकेटर्स
भारतीय क्रिकेट टीम के लिए खेलना हर घरेलू भारतीय क्रिकेटर का सपना होता है। कुछ क्रिकेटर्स का सपना काफी जल्दी पूरा हो जाता है तो वहीं कुछ को इसके लिए लंबा इंतजार करना पड़ता है। मुंबई के लिए घरेलू क्रिकेट खेलने वाले 30 वर्षीय सूर्यकुमार यादव को भी लंबे इंतजार के बाद पहली बार भारतीय टीम में चुना गया है। इसी कड़ी में एक नजर डालते हैं 30 की उम्र के बाद भारत के लिए डेब्यू करने वाले क्रिकेटर्स पर।
31वें जन्मदिन के बाद हजारे ने किया था अंतरराष्ट्रीय डेब्यू
भारत के महान क्रिकेटर्स में से एक विजय हजारे ने भारत के लिए अपना डेब्यू अपने 31वें जन्मदिन के बाद किया था। उन्होंने भारत के लिए खेले 30 टेस्ट की 52 पारियों में 2,192 रन बनाए हैं। टेस्ट में सात शतक और नौ अर्धशतक लगाने वाले हजारे की अगुवाई में भारत ने 1951-52 में पहली बार टेस्ट मैच जीता था। मद्रास में खेले गए मुकाबले में इंग्लैंड को हराकर भारत ने यह उपलब्धि हासिल की थी।
31 की उम्र में फजल ने खेला था इकलौता वनडे
विदर्भ के लिए खेलने वाले बाएं हाथ के बल्लेबाज फैज फजल ने फर्स्ट-क्लास क्रिकेट में 40 से ऊपर की औसत के साथ 8,404 रन बनाए हैं, लेकिन उन्हें भारत के लिए केवल एक ही वनडे खेलने का मौका मिला। जिम्बाब्वे दौरे के लिए चुने गए फजल ने 31 साल की उम्र में वनडे डेब्यू किया और अर्धशतकीय पारी खेली। हालांकि, उन्हें दोबारा कभी भारत के लिए खेलने का मौका नहीं मिला।
31 की उम्र में अरविंद ने खेला इकलौता टी-20 मुकाबला
कर्नाटक के लिए 24 साल की उम्र में फर्स्ट-क्लास डेब्यू करने वाले श्रीनाथ अरविंद को उनके स्टेट के अन्य तेज गेंदबाजों ने आगे आने का मौका नहीं दिया। इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के चौथे सीजन में अरविंद चर्चा में आए थे। रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के लिए उन्होंने सबसे अधिक 21 विकेट लेकर भारतीय टीम के लिए दावा ठोका था। 2015 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ उन्होंने अपना इकलौता टी-20 मुकाबला खेला था।
क्रिकेट छोड़ने मन बना चुके थे ढिघे, अचानक आ गया भारतीय टीम का बुलावा
नए कप्तान सौरव गांगुली के अंडर भारतीय टीम नयन मोंगिया का विकल्प खोज रही थी और उस दौरान समीर ढिघे का चयन काफी चौंकाने वाला रहा था। ढिघे क्रिकेट छोड़कर अमेरिका जाकर पढ़ाई करने का मन बना चुके थे। हालांकि, 31 साल की उम्र में उन्होंने वनडे और फिर 32 साल की उम्र में टेस्ट डेब्यू किया। ढिघे ने भारत के लिए छह टेस्ट और 23 वनडे मैच खेले हैं।
30 की उम्र में चटर्जी ने किया था डेब्यू
बाएं हाथ के स्पिनर उत्पल चटर्जी ने 1995 में अंतरराष्ट्रीय डेब्यू किया था और भारत के लिए तीन वनडे खेले थे। तीन मैचों में उन्होंने तीन विकेट हासिल किए और दोबारा नेशनल टीम में जगह नहीं बना सके। बंगाल के लिए घरेलू क्रिकेट खेलते हुए चटर्जी ने 129 फर्स्ट-क्लास मैचों में 504 और 112 लिस्ट-ए मैचों में 161 विकेट हासिल किए हैं। उन्होंने 2005 में आखिरी घरेलू मैच खेला था।