LOADING...
विजय हजारे ट्रॉफी: देवदत्त पड़िकल ने लगाया लगातार चौथा शतक, बनाए कई रिकॉर्ड

विजय हजारे ट्रॉफी: देवदत्त पड़िकल ने लगाया लगातार चौथा शतक, बनाए कई रिकॉर्ड

लेखन Neeraj Pandey
Mar 08, 2021
01:06 pm

क्या है खबर?

कर्नाटक के लिए खेलने वाले युवा ओपनर बल्लेबाज देवदत्त पड़िकल का बल्ला आग उगल रहा है। विजय हजारे ट्रॉफी में पड़िकल ने अपना लगातार चौथा शतक लगा दिया है। केरल के खिलाफ चल रहे विजय हजारे ट्रॉफी क्वार्टरफाइनल मुकाबले में पड़िकल ने 101 रनों की शानदार पारी खेली है। 119 गेंदों में 101 रनों की पारी खेलने के बाद पड़िकल क्लीन बोल्ड हुए। आइए जानते हैं कैसी रही उनकी पारी।

उपलब्धि

लगातार चार लिस्ट-ए शतक लगाने वाले दुनिया के चौथे क्रिकेटर बने पड़िकल

शानदार बल्लेबाजी कर रहे पड़िकल ने पूर्व श्रीलंकाई दिग्गज बल्लेबाज कुमार संगाकारा के बेहतरीन रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है। पड़िकल लिस्ट-ए क्रिकेट में लगातार चार शतक लगाने वाले दुनिया के चौथे क्रिकेटर बन गए हैं। पड़िकल से पहले कुमार संगाकारा, अल्विरो पीटरसन और खुर्रम मंजूर यह कारनामा कर चुके हैं। लिस्ट-ए में लगातार सबसे अधिक पांच शतक लगाने का रिकॉर्ड वेस्टइंडीज के पूर्व महान बल्लेबाज ब्रायन लारा और पूर्व ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज माइकल हसी के नाम दर्ज है।

रिकॉर्ड

पड़िकल ने की कोहली की बराबरी

वर्तमान विजय हजारे ट्रॉफी में पड़िकल छह पारियों में 168.25 की अदभुत औसत के साथ 673 रन बना चुके हैं। उन्होंने इस सीजन लगातार चार शतक लगाने के अलावा दो अर्धशतक भी लगाए हैं। बिहार के खिलाफ वह शतक लगाने से तीन रन से चूक गए थे। एक विजय हजारे ट्रॉफी में सबसे अधिक शतक लगाने के विराट कोहली (4) के रिकॉर्ड की पड़िकल ने बराबरी कर ली है।

रन

लगातार दो विजय हजारे सीजन में 600 से अधिक रन बनाने वाले पहले बल्लेबाज बने पड़िकल

बाएं हाथ के बल्लेबाज पड़िकल ने पिछले विजय हजारे ट्रॉफी सीजन में 11 मैचों की 11 पारियों में 67.67 की औसत के साथ 609 रन बनाए थे। वह पिछले सीजन भी सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे थे। 20 साल के पड़िकल लगातार दो विजय हजारे ट्रॉफी सीजन में 600 से अधिक रन बनाने वाले पहले बल्लेबाज बने हैं। पिछले सीजन उन्होंने दो शतक और पांच अर्धशतक लगाए थे।

मुश्ताक अली ट्रॉफी

मुश्ताक अली ट्रॉफी में भी अच्छा रहा था पड़िकल का प्रदर्शन

इस साल की शुरुआत में खेली गई सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में भी पड़िकल ने अच्छी बल्लेबाजी की थी और छह मैचों में 43.60 की औसत के साथ 218 रन बनाए थे। पड़िकल कर्नाटक के लिए सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे थे, लेकिन उनकी टीम को क्वार्टरफाइनल में पंजाब के खिलाफ हार झेलनी पड़ी थी। त्रिपुरा के खिलाफ उन्होंने 67 गेंदों में नाबाद 99 रनों की पारी खेली थी जिसमें नौ चौके और चार छक्के शामिल थे।