सौरव गांगुली ने किया कन्फर्म; दुबई में होगा एशिया कप, भारत-पाकिस्तान दोनों लेंगे हिस्सा
इस साल सितंबर में एशिया कप 20-20 टूर्नामेंट खेला जाना है और इसकी मेज़बानी को लेकर लंबे समय से पाकिस्तान पशोपश में पड़ा हुआ है। पाकिस्तान को इस साल का एशिया कप होस्ट करना था, लेकिन भारत वहां अपनी टीम किसी हाल में नहीं भेजने वाला है। अब बोर्ड ऑफ क्रिकेट कंट्रोल इन इंडिया (BCCI) के अध्यक्ष सौरव गांगुली ने कंफर्म किया है कि एशिया कप दुबई में होगा और भारत-पाकिस्तान दोनों इसमें हिस्सा लेंगे।
दुबई में होगा एशिया कप का आयोजन- गांगुली
गांगुली ने ईडन गार्डन में पत्रकारों से बात करते हुए कहा, "एशिया कप का आयोजन दुबई में होगा और इसमें भारत और पाकिस्तान दोनों की टीमें हिस्सा लेंगी।" पत्रकारों से इस बातचीत के बाद गांगुली को दुबई में होने वाली एशियन क्रिकेट काउंसिल (ACC) की मीटिंग के लिए निकलना था। इस मीटिंग में एशिया कप का आयोजन सबसे बड़ा मुद्दा रहने वाला है और जैसा कि गांगुली ने कहा है दुबई को इसकी जिम्मेदारी दी जा सकती है।
PCB ने दी थी भारत को धमकी
PCB के चीफ एक्सीक्यूटिव वसीम खान ने भारत को धमकी दी थी कि यदि वे एशिया कप खेलने पाकिस्तान नहीं जाएंगे तो पाकिस्तान भी भारत में होने वाले टी-20 विश्व कप का बहिष्कार करेगी। हालांकि, मामले के मीडिया में आ जाने के बाद उन्होंने अपने बयान से पलटी मारी थी और कहा था कि उनके बयान को गलत तरीके से ले लिया गया है। वसीम ने यह भी कहा था कि वे टूर्नामेंट होस्ट करने की तैयारी कर रहे हैं।
PCB चीफ ने भी दिए थे होस्टिंग छोड़ने के संकेत
हाल ही में PCB चीफ एहसान मनी ने एशिया कप ही होस्टिंग छोड़ने के संकेत दिए थे। उन्होंने भले ही साफ तौर पर इसका कारण नहीं बताया, लेकिन उन्होंने यह तो साफ कर दिया कि पाकिस्तान न्यूट्रल वीन्यू पर इसे होस्ट कर सकता है। मनी ने कहा था, "हमें एसोसिएट मेंबर्स की कमाई पर ध्यान देना होगा। भले ही फुल मेंबर्स पर ध्यान नहीं दिया जाए, लेकिन एसोसिएट मेंबर्स को जरूर में ध्यान में रखना होगा।"
पाकिस्तान जाने से इंकार कर चुका है भारत
BCCI ने पहले ही साफ कर दिया है कि वे किसी भी हाल में अपनी टीम को पाकिस्तान नहीं भेजने वाले हैं। IANS से बात करते हुए एक BCCI ऑफिशियल ने कहा था, "पाकिस्तान एशिया कप को होस्ट करे और हमें इससे कोई दिक्कत नहीं है, लेकिन हम वहां खेलने नहीं जाएंगे।" इसके अलावा यह बात भी सामने आई थी कि भारत न्यूट्रल वेन्यू पर ही एशिया कप में हिस्सा लेगी।
पिछली बार भी दुबई में ही हुआ था एशिया कप
2018 में एशिया कप भारत में कराया जाना था, लेकिन राजनीतिक कारणों से पाकिस्तान यहां नहीं आ सकती थी। इसी कारण BCCI ने एशिया कप का आयोजन दुबई में कराया था।