न्यूजीलैंड बनाम ऑस्ट्रेलिया: तीसरे टी-20 में ऑस्ट्रेलिया ने दर्ज की जीत, बने ये रिकॉर्ड
वेलिंग्टन में खेले गए तीसरे टी-20 मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने न्यूजीलैंड को 64 रनों से हरा दिया। ऑस्ट्रेलिया ने पहले खेलते हुए कप्तान आरोन फिंच (69) और ग्लेन मैक्सवेल (70) की अर्धशतकीय पारियों की मदद से 208/4 का बड़ा स्कोर खड़ा किया था। जवाब में न्यूजीलैंड की टीम 144 रनों पर ही ढेर हो गई। तीन मैचों के बाद न्यूजीलैंड ने सीरीज में 2-1 से बढ़त बनाई हुई है। आइए मैच पर एक नजर डालते हैं।
ऐसा रहा मुकाबला
मैथ्यू वेड (5) के जल्दी आउट होने के बाद आरोन फिंच और जोश फिलिप ने दूसरे विकेट के लिए 83 रन जोड़े। फिंच ने अपना अर्धशतक जमाया और ग्लेन मैक्सवेल के साथ 64 रन की साझेदारी की। फिंच के आउट होने के बाद मैक्सवेल ने 31 गेंदों पर 70 रनों की आक्रामक पारी खेली। जवाब में एश्टन एगर की घातक गेंदबाजी (6/30) के सामने न्यूजीलैंड की टीम 17.1 ओवर में 144 पर ही सिमट गई।
मैक्सवेल ने बनाए ये रिकार्ड्स
मैक्सवेल (1,769 रन) ने टी-20 क्रिकेट में रन बनाने के मामले में तमीम इकबाल, बाबर आजम, और कॉलिन मुनरो को पीछे छोड़ दिया। वह टी-20 में डेविड वॉर्नर और फिंच के बाद 1,700 रन बनाने वाले सिर्फ तीसरे ऑस्ट्रेलियाई बन गए हैं। मैक्सवेल ने करियर का नौवां और न्यूजीलैंड के खिलाफ पहला अर्धशतक लगाया। आज की पारी में पांच छक्के लगाने वाले मैक्सवेल के टी-20 में कुल 92 छक्के हो गए हैं।
फिंच ने लगाया 13वां अर्धशतक
अपने 69वां टी-20 मैच खेलते हुए फिंच ने 44 गेंदों में 69 रन बनाए और अपने करियर का 13वां अर्धशतक लगाया। अब उनके टी-20 क्रिकेट में 37.18 की औसत से 2,231 रन हो गए हैं। यह उनका न्यूजीलैंड के खिलाफ पहला अर्धशतक है।
एगर ने किया कमाल
27 वर्षीय एश्टन एगर ने गेंदबाजी में अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ छह विकेट हासिल किए। उन्होंने टी-20 में दूसरी बार पांच या उससे अधिक विकेट लिए हैं। न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच हुए टी-20 मैचों में एगर (11) सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज बने हैं। इसके अलावा वह न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच हुए मैच में पांच या उससे अधिक विकेट लेने वाले पहले गेंदबाज बने।
एगर ने बनाया रिकॉर्ड
एगर एक मैच में छह विकेट लेने वाले टी-20 इंटरनेशनल के इतिहास में सिर्फ पांचवें गेंदबाज बन गए हैं। विशेष रूप से वह यह उपलब्धि हासिल करने वाले पहले ऑस्ट्रेलियाई भी हैं।
मैच में बने अन्य रिकार्ड्स
आज के मैच में 43 रन बनाने वाले मार्टिन गप्टिल (2,761) टी-20 में 2,750 रनों के आंकड़े को पार करने वाले सिर्फ तीसरे बल्लेबाज बने। मैच में तीन छक्के लगाने वाले गप्टिल ने 135 टी-20 छक्के लगा लिए हैं। ईश सोढ़ी (2/32) के 63 विकेट हो गए हैं और उन्होंने इमरान ताहिर की बराबरी की है। ट्रेंट बोल्ट के नाम अब 42 टी-20 विकेट हैं और उन्होंने मशरफे मर्तजा केकी बराबरी कर ली है।