न्यूजीलैंड बनाम ऑस्ट्रलिया: तीसरे टी-20 से बाहर हुए मिचेल सैंटनर, जानिए कारण
इस समय न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच मैचों की टी-20 सीरीज खेली जा रही है, जिसका तीसरा मुकाबला 03 मार्च को वेलिंग्टन में खेला जाना है। सीरीज के तीसरे मैच से पहले न्यूजीलैंड को बड़ा झटका लगा है। दरअसल, मेजबान टीम के स्पिन गेंदबाज मिचेल सैंटनर अस्वस्थ हैं और बुधवार को होने वाले मैच में नहीं खेल पाएंगे। आइए एक नजर डालते हैं पूरी खबर पर।
हेड कोल्ड के चलते नहीं खेल पाएंगे सैंटनर- NZC
न्यूजीलैंड क्रिकेट (NZC) ने अपने अधिकारिक ट्विटर हैंडल से इस बारे में जानकारी दी है। NZC ने ट्वीट किया, "आज होने वाले मैच से सैंटनर को जुखाम (हेड कोल्ड) के चलते बाहर कर दिया गया है। एहतियात के तौर पर वह अलग हैं और कोरोना टेस्ट के परिणाम का इंतजार कर रहे हैं। उनके कवर के तौर पर टीम में तेज गेंदबाज एडम मिल्ने को शामिल किया गया है।"
सैंटनर ने दूसरे टी-20 में किया था शानदार प्रदर्शन
डुनेडिन में खेले गए दूसरे टी-20 मुकाबले में न्यूजीलैंड ने ऑस्ट्रेलिया को चार रनों से हराया था। उस मुकाबले में सैंटनर ने 31 रन देकर चार विकेट लिए थे। उन्होंने अपने एक ओवर में ही तीन विकेट लेकर ऑस्ट्रेलिया को बैकफुट में धकेल दिया था। वहीं हेग्ले ओवल में खेले गए पहले टी-20 मैच में सैंटनर ने 29 रन देकर एक विकेट लिया था। इस सीरीज में उन्होंने अब तक 8 के इकॉनमी रेट से रन दिए हैं।
न्यूजीलैंड ने बनाई हुई है अजेय बढ़त
पांच मैचों की टी-20 सीरीज में मेजबान न्यूजीलैंड ने 2-0 की अजेय बढ़त बना ली है। हेग्ले ओवल में खेले गए पहले टी-20 में न्यूजीलैंड ने ऑस्ट्रेलिया को 53 रनों के बड़े अंतर से हरा दिया था। यह मुकाबला एकतरफा रहा था, जिसमें कंगारू बल्लेबाजों ने निराश किया था। हालांकि, वेलिंग्टन में खेला गया दूसरा मैच रोमांचक रहा, जिसमें किवी टीम ने चार रनों से जीत हासिल की थी। तीसरा मैच 03 मार्च को खेला जाना है।
कोरोना के कारण टी-20 कार्यक्रम में किया गया बदलाव
न्यूजीलैंड के सबसे बड़े शहर ऑकलैंड में कोरोना के बढ़ते प्रभाव के बीच मेजबान टीम ने टी-20 सीरीज के कार्यक्रम में कुछ बदलाव किए हैं। बदले हुए कार्यक्रम के बाद अब बचे हुए तीनों टी-20 मैच वेलिंग्टन में ही खेले जाएंगे। अब तक शुरुआती दो टी-20 मैचों में मैदान में दर्शकों को देखा गया था लेकिन तीसरे मैच से दर्शकों को मैदान में आने की अनुमति नहीं दी गई है।