PCB की BCCI को धमकी, ये नहीं किया तो 2021 टी-20 विश्व कप नहीं खेलेंगे
हाल ही में खबरें आई थीं कि पाकिस्तान ने एशिया कप को होस्ट करने के अधिकार बांग्लादेश को दे दिए हैं। हालांकि, पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) के चीफ एक्सीक्यूटिव वसीम खान ने इन खबरों को सिरे से खारिज किया है। इसके अलावा उन्होंने यह भी कहा है कि भारत को यहां खेलने आना होगा और यदि वे नहीं आते हैं तो पाकिस्तान 2021 टी-20 विश्व कप का बहिष्कार करेगी। आइए जानें क्या है पूरी खबर।
भारत नहीं आया तो करेंगे टी-20 विश्व कप का बहिष्कार- खान
वसीम खान का कहना है कि एशिया कप होस्ट करने का अधिकार एशियन क्रिकेट काउंसिल (ACC) ने दिया है तो इसे हटाना PCB या ICC का अधिकार नहीं है। उन्होंने आगे कहा, "हम एशिया कप होस्ट करने के लिए दो मैदानों के बारे में विचार कर रहे हैं। यदि भारत एशिया कप खेलने नहीं आता है तो हम 2021 में भारत में होने वाले टी-20 विश्व कप का बहिष्कार करेंगे।"
बांग्लादेश को होस्टिंग अधिकार देने की आई थी खबरें
हाल ही में खबरें आई थीं कि पाकिस्तान ने एशिया कप 2020 को होस्ट करने के अधिकार बांग्लादेश को दे दिए गए हैं। ऐसा कहा गया था कि भारत ने पाकिस्तान में क्रिकेट खेलने का मन नहीं बनाया है और इसी कारण पाकिस्तान टूर्नामेंट को होस्ट नहीं करेगा। एशिया कप टी-20 फॉर्मेट में खेला जाना है और इसका आयोजन 2020 टी-20 विश्व कप से ठीक पहले होना है।
पाकिस्तान में हो चुकी है क्रिकेट की वापसी
पाकिस्तान ने लंबे समय बाद अपने यहां इंटरनेशनल क्रिकेट की वापसी तो कर ली है, लेकिन बड़े खिलाड़ी अब भी वहां जाने से बच रहे हैं। पिछले साल श्रीलंका ने पाकिस्तान में टी-20, वनडे और टेस्ट सीरीज़ खेली थी। इसके साथ ही एक दशक बाद पाकिस्तान में टेस्ट मैच खेले गए थे। फिलहाल बांग्लादेश की टीम पाकिस्तान दौरे पर है जिसमें तीन टी-20 मुकाबलों में से दो खेले जा चुके हैं।
2018 में UAE में हुआ था टूर्नामेंट का आयोजन
2018 में एशिया कप का आयोजन भारत में कराया जाना था, लेकिन उस समय भारत और पाकिस्तान के बीच राजनीतिक तनाव काफी ज़्यादा था। ऐसे हालात में पाकिस्तान की टीम का भारत आना संभव नहीं लग रहा था और इसी कारण टूर्नामेंट का आयोजन UAE में कराया गया था। 2008 में आखिरी बार एशिया कप का आयोजन पाकिस्तान में और 1990-91 में आखिरी बार भारत में हुआ था।