महिला दिवस पर BCCI से सवाल: महिला क्रिकेटरों को पुरुषों के मुकाबले 90% कम वेतन क्यों?
गुरूवार देर रात भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने 2019-20 के लिए भारतीय पुरुष क्रिकेट टीम और भारतीय महिला क्रिकेट टीम की नई कॉन्ट्रैक्ट लिस्ट जारी की। BCCI की जारी नई कॉन्ट्रैक्ट लिस्ट में जहां पुरुषों को चार कैटेगरी में करोड़ो रूपये वेतन के रूप में मिल रहे हैं। वहीं महिला क्रिकेट टीम की खिलाड़ियों का वेतन पुरुष क्रिकेटरों के मुकाबले 90 प्रतिशत कम है। महिला दिवस पर BCCI से हमारा सवाल है कि वेतन में इतना फर्क क्यों?
जानिए पुरूष और महिला क्रिकेटरों का वेतन
BCCI की नई कॉन्ट्रैक्ट लिस्ट के हिसाब से पुरुष क्रिकेटरों को चार कैटेगरी में वेतन मिलता है। जिसमें 'A+' कैटेगरी वाले खिलाड़ियों को 7 करोड़ रुपये, 'A' कैटेगरी वाले खिलाड़ियों को 5 करोड़ रुपये, 'B' कैटेगरी वाले खिलाड़ियों को 3 करोड़ रुपये और 'C' कैटेगरी वाले खिलाड़ियों को 1 करोड़ रुपये सालाना मिलते हैं। वहीं महिला क्रिकेटरों को 'A' कैटेगरी में 50 लाख रूपये, 'B' कैटेगरी में 30 लाख रूपये और 'C' कैटेगरी में 10 लाख रूपये मिलते हैं।
क्यों पुरुषों से 90 प्रतिशत कम है महिला क्रिकेटरों का वेतन?
महिला दिवस पर हम BCCI से सवाल पूछना चाहते हैं कि आखिर क्यों पुरूष और महिला क्रिकेटरों के वेतन में इतना फर्क है। जहां एकतरफ BCCI महिला क्रिकेट को इंटरनेश्नल लेवल पर हमेशा आगे बढ़ाने की बात करता है तो उनके वेतन को क्यों इतना कम रखा गया है। भारत के लिए खेलने में पुरुष खिलाड़ी जितना संघर्ष करता है, उतना ही संघर्ष महिला क्रिकेटर भी करती है। फिर भी दोनों के वेतन में 90 फीसदी का फर्क क्यों हैं।
पुरुष क्रिकेटरों से कम नही हैं महिला क्रिकेट खिलाड़ी
मौजूदा वक्त में पुरुष क्रिकेटरों को हर मायनें में महिला क्रिकेटर्स कड़ी टक्कर दे रहीं हैं। हाल ही में महिला टीम की मिताली राज 200 अंतर्राष्ट्रीय वनडे खेलने वाली पहली महिला क्रिकेटर बनीं थी। वहीं इसके साथ ही लक्ष्य का पीछा करते हुए सबसे ज़्यादा औसत से रन बनाने के मामले में मिताली राज, एम एस धोनी और विराट कोहली से भी आगे निकल गईं। ऐसे कई मौके आएं हैं, जब महिला क्रिकेटरों ने खुद को साबित किया है।
BCCI को शुरू करना चाहिए महिलाओं के लिए IPL
खबरों के मुताबिक IPL 2019 के प्लेऑफ के दौरान महिला टी-20 प्रदर्शनी मैचों का आयोजन किया जा सकता है। लेकिन हमारा मानना है कि BCCI को महिला IPL की शुरुआत करनी चाहिए। इससे महिला खिलाड़ियों को अपनी प्रतिभा दिखने और पैसा कमाने का मौका मिलेगा।
बढ़ना चाहिए महिला क्रिकेटरों का वेतन
हमारा मानना है कि BCCI को पुरुष क्रिकेट खिलाड़ियों की तरह महिला क्रिकेट खिलाड़ियों को भी उचित वेतन देना चाहिए। पुरुष क्रिकेटर विज्ञापन और अन्य माध्यमों से भी पैसा कमाते हैं। साथ ही IPL से भी उनको मोटी रकम मिलती है। वहीं महिला क्रिकेट खिलाड़ियों को पुरुष क्रिकेटरों की अपेक्षा कम विज्ञापन मिलते हैं। साथ ही उन्हें BCCI भी कम वेतन देता है। ऐसे में BCCI को इन बिंदुओं पर ध्यान देते हुए, उनका वेतन बढ़ाना चाहिए।