विश्व कप 2019 के बाद वनडे क्रिकेट से संन्यास लेंगे यूनिवर्स बॉस क्रिस गेल
क्रिकेट के किंग और वेस्टइंडीज़ के स्टार बल्लेबाज़ क्रिस गेल इस साल इंग्लैंड में होने वाले विश्व कप के बाद वनडे क्रिकेट को अलविदा कह देंगे। 1999 में वनडे में डेब्यू करने वाले खब्बू बल्लेबाज़ गेल के संन्यास की जानकारी वेस्टइंडीज़ क्रिकेट बोर्ड ने ट्वीट के माध्यम से दी। बता दें कि विश्व कप से पहले वेस्टइंडीज़ को इंग्लैंड से पांच मैचों की वनडे सीरीज़ खेलनी है, जिसके पहले दो वनडे के लिए गेल को टीम में चुना गया है।
विश्व कप के बाद वनडे क्रिकेट को अलविदा कहेंगे क्रिस गेल
मैं दुनिया का सबसे महान खिलाड़ी हूं- गेल
गेल ने कहा, "आप एक महान शख्स को देख रहे हैं। मैं दुनिया का सबसे महान खिलाड़ी हूं। मैं अब भी यूनिवर्स बॉस हूं, ये कभी नहीं बदलेगा। मैं इसे अपने साथ कब्र तक लेकर जाउंगा।" इसके बाद गेल ने कहा, "विश्व कप के बाद मैं सीमा रेखा खींचने की सोच रहा हूं। 50 ओवर फॉर्मेट में विश्व कप मेरा आखिरी पड़ाव है। मैं युवा खिलाड़ियों को आनंद लेने का मौका दे रहा हूं और मैं पीछे बैठकर उन्हें देखूंगा।"
लोग यूनिवर्स बॉस को घरेलू ज़मीन पर आखिरी बार खेलते देखेंगे- गेल
गेल ने कहा, "मुझे नहीं पता कि इंग्लैंड की तरफ से गेंदबाज़ी की शुरुआत कौन करेगा, लेकिन मैं ये कह सकता हूं कि वह गेल से सतर्क रहेगा। वो कहेंगे हां, उसकी दाढ़ी के बाल सफेद हो गए हैं, अब उसे हराया जा सकता है, क्योंकि यूनिवर्स बॉस 39 साल का हो गया है।" गेल ने आगे कहा, "इंग्लैंड के खिलाफ ये सीरीज़ कई लोगों के लिए यूनिवर्स बॉस को घरेलू ज़मीन पर आखिरी बार खेलते देखने का मौका है।"
बेहद शानदार रहा है गेल का वनडे करियर
वनडे क्रिकेट में 39 वर्षीय गेल का करियर शानदार रहा है। वनडे में वेस्टइंडीज़ के लिए सबसे ज़्यादा रन बनाने के मामले में गेल दूसरे नंबर पर हैं। 284 मैचों में गेल के नाम 9,727 रन दर्ज हैं। वहीं गेल ने वनडे में 165 विकेट भी लिए हैं। सलामी बल्लेबाज़ गेल के नाम इस फॉर्मेट में वेस्टइंडीज़ की ओर से सबसे ज्यादा 23 शतक बनाने का रिकॉर्ड है। वहीं वनडे में 200+ रन बनाने वाले वेस्टइंडीज़ के इकलौते बल्लेबाज़ हैं।