LOADING...
गणतंत्र दिसव पर भारतीय टीम ने न्यूज़ीलैंड में फहराया तिरंगा, दूसरे वनडे में दर्ज की जीत

गणतंत्र दिसव पर भारतीय टीम ने न्यूज़ीलैंड में फहराया तिरंगा, दूसरे वनडे में दर्ज की जीत

Jan 26, 2019
03:02 pm

क्या है खबर?

भारत-न्यूज़ीलैंड के बीच पांच मैचों की सीरीज़ के दूसरे वनडे में भारत ने न्यूज़ीलैंड को 90 रनों से हरा दिया है। इसके साथ ही भारत ने सीरीज़ में 2-0 की बढ़त भी हासिल कर ली है। टॉस जीत कर पहले बल्लेबाज़ी करने उतरी भारतीय टीम ने 50 ओवरों में 4 विकेट पर 324 रन बनाएं थे। जिसके जवाब में न्यूज़ीलैंड की पूरी टीम 234 रनों पर ढ़ेर हो गई। रोहित शर्मा (87 रन) को 'मैन ऑफ द मैच' दिया गया।

क्या आप जानते हैं?

न्यूज़ीलैंड में रनों के अंतराल के मामले में भारत ने दर्ज की सबसे बड़ी जीत

भारत ने दूसरे वनडे में 90 रनों से जीत दर्ज की। रनों के अंतराल के मामले में न्यूज़ीलैंड में ये भारत की सबसे बड़ी जीत है। इससे पहले भारत ने न्यूज़ीलैंड में 2009 में डकवर्थ लुईस नियम से 84 रनों से जीत दर्ज की थी।

ओपनिंग साझेदारी

रोहित-शिखर का शानदार शो

भारतीय टीम के सलामी बल्लेबाज़ों ने दूसरे वनडे में धमाकेदार शुरूआत दिलाकर भारत को बड़े स्कोर तक पहुंचाया। रोहित ने 87 जबकि धवन ने 66 रन की पारी खेली। दोनों ने पहले विकेट के लिए 154 रनों की तूफानी साझेदारी की। इसके साथ ही दोनों ने पहले विकेट के लिए शतकीय साझेदारी के मामले में सचिन तेंदुलकर और वीरेंद्र सहवाग (13) को पीछे छोड़ दिया। रोहित और शिखर की वनडे क्रिकेट में ये 14वीं शतकीय साझेदारी है।

जानकारी

वनडे क्रिकेट में रोहित और धवन ने साझेदारी में बनाएं 4,295 रन

पहले विकेट के लिए 154 रनों की साझेदारी करने वाले रोहित शर्मा और शिखर धवन के नाम साझेदारी में 4,295 रन हो गए हैं। वनडे क्रिकेट में 69 रनों की साझेदारी के बाद ये दोनों राहुल द्रविड़ और सौरव गांगुली (4,363) को पीछे छोड़ देंगे।

भारतीय बल्लेबाज़ी

रायडू और धोनी की उपयोगी पारी

दूसरे वनडे में रोहित और शिखर के पहले विकेट के लिए 154 रनों की साझेदारी के बाद भारत ने लगातार दोनों सलामी बल्लेबाज़ों के विकेट गंवा दिए। इसके बाद एक समय भारत की रन बनाने की गति धीरे हो गई, लेकिन उसके बाद रायडू और धोनी ने पारी को संभाल कर स्कोर को 300 के पार पहुंचाया। अंबाती रायडू ने 49 गेंदों में 47 और एम एस धोनी ने 33 गेंदों में 48 रनों की शानदार पारी खेली।

क्या आप जानते हैं?

भारत ने बनाया अद्भुत कीर्तिमान

न्यूज़ीलैंड के खिलाफ दूसरे वनडे में भारतीय टीम के टॉप पांच बल्लेबाज़ों ने 40 से ज़्यादा रन बनाएं। वनडे क्रिकेट में भारतीय टीम में ऐसा पहली बार हुआ है।

रिकॉर्ड

न्यूज़ीलैंड के लिए पहेली साबित हुए कुलदीप यादव

दूसरे वनडे में एक बार फिर कुलदीप यादव न्यूज़ीलैंड के बल्लेबाज़ों के लिए पहेली साबित हुए। कुलदीप ने 10 ओवरों में 45 रन देकर 4 विकेट लिए। इसके साथ ही उन्होंने एशिया के बाहर सबसे ज़्यादा 4 विकेट लेने के मामले में कुंबले (5 बार) के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है। कुंबले ने एशिया के बाहर 94 मैचों में यह कारनामा किया था जबकि कुलदीप ने सिर्फ 18 मैचों में ही ये करिशमा कर के दिखाया है।

जानकारी

कुलदीप के नाम हुआ ये रिकॉर्ड

37 वनडे मैचों में सबसे ज़्यादा विकेट लेने के मामले में कुलदीप यादव दूसरे नंबर पर आ गए हैं। कुलदीप के नाम 37 वनडे मैचों में 77 विकेट हैं। इस सूची में पहले स्थान पर राशिद खान 86 विकेट हैं।