लगभग आठ महीने बाद अर्जेंटीना की टीम में हुई लियोनल मेसी की वापसी, अगुएरो हुए बाहर
क्या है खबर?
बार्सिलोना और अर्जेंटीना के सुपरस्टार लियोनल मेसी लगभग आठ महीने बाद नेशनल टीम में वापसी करने वाले हैं।
पिछले साल रूस में हुए फीफा विश्व कप में अर्जेंटीना के निराशाजनक प्रदर्शन के बाद मेसी ने खुद को नेशनल टीम से दूर कर लिया था।
फिलहाल मेसी प्रचंड फॉर्म में चल रहे हैं और उन्हें नेशनल टीम में बुलाया गया है। हालांकि, कुछ खिलाड़ियों को नहीं चुना आश्चर्यजनक है।
जानें, क्या है पूरी खबर।
मेसी
कोपा अमेरिका को देखते हुए मेसी को बुलाया गया
विश्व कप में अर्जेंटीना के निराशाजनक प्रदर्शन के बाद लियोनल मेसी ने खुद को नेशनल टीम से दूर कर लिया था।
नेशनल टीम के कोच लियोनल स्कालोनी ने कोपा अमेरिका को देखते हुए मेसी को नेशनल टीम में वापस बुलाने का निर्णय लिया है।
कोच को लगता है कि मेसी के आने से टीम का मनोबल बढ़ेगा और कोपा अमेरिका के लिए वह सुदृढ़ टीम तैयार कर पाएंगे।
लगभग आठ महीने बाद मेसी अर्जेंटीना की जर्सी में दिखाई देंगे।
अगुएरो
अगुएरो और इकार्डी का बाहर होना आश्चर्यजनक
स्कालोनी ने मोरक्को और वेनेज़ुएला के खिलाफ होने वाले दोस्ताना मुकाबलों के लिए मैनचेस्टर सिटी स्टार सर्जियो अगुएरो को नहीं चुना है।
इसके अलावा इंटर मिलान के लिए शानदार प्रदर्शन कर रहे माउरो इकार्डी को भी 31 सदस्यीय टीम में जगह नहीं मिली है।
कोच ने इन खिलाड़ियों को नहीं चुनने के पीछे किसी मतभेद के होने से इंकार किया है और उनका कहना है कि वह केवल नए खिलाड़ियों को मौका देना चाहते हैं।
खिलाड़ी
कोच ने चुने हैं काफी नए खिलाड़ी
विश्व कप के बाद से ही टीम में नहीं चुने गए आंगेल डी मरिया को शानदार प्रदर्शन का इनाम मिला है और उन्हें टीम में चुना गया है।
इसके अलावा युवेंटस स्टार पाउलो डिबाला को भी नेशनल टीम में जगह दी गई है और उनका खेलना लगभग तय है।
लोकल क्लबों के कई युवा खिलाड़ियों को टीम में शामिल किया गया है।
गोंज़ालो हिग्वाइन और गोलकीपर सर्जियो रोमेरो को एक बार फिर नेशनल टीम में जगह नहीं मिली है।
फॉर्म
प्रचंड फॉर्म में हैं मेसी
विश्व कप के बाद से मेसी प्रचंड फॉर्म में चल रहे हैं और इस सीजन उन्होंने ला-लीगा में सबसे ज़्यादा 25 गोल और 11 असिस्ट किए हैं।
उनकी टीम ला-लीगा में पहले स्थान पर चल रही है और इसके अलावा कोपा डेल रे के फाइनल में भी पहुंच चुकी है।
चैंपियन्स लीग के पांच मुकाबलों में भी मेसी छह गोल दाग चुके हैं और इस बार उनके पास चैंपियन्स लीग जीतने का शानदार मौका है।