Page Loader
सिर्फ 24 रनों पर ऑलआउट हुई ये टीम, बनाया शर्मनाक रिकॉर्ड

सिर्फ 24 रनों पर ऑलआउट हुई ये टीम, बनाया शर्मनाक रिकॉर्ड

Feb 19, 2019
06:35 pm

क्या है खबर?

क्रिकेट फैंस के लिए एक बेहद रोचक खबर सामने आई है। दरअसल, ओमान और स्कॉटलैंड के बीच खेले गए 50 ओवर के मैच में ओमान की टीम महज़ 24 रनों पर ढ़ेर हो गई। ओमान और स्कॉटलैंड के बीच खेला गया मैच लिस्ट ए की श्रेणी में आता है। ओमान लिस्ट ए मैचों में सबसे कम रनों पर ऑलआउट होने के मामले में चौथे स्थान पर पहुंच गई है। आइये जानते हैं कि मैच में कौन-कौन से रिकॉर्ड बनें।

क्या आप जानते हैं?

वेस्टइंडीज़ अंडर-19 के पास है लिस्ट ए में सबसे कम रनों पर ऑलआउट होने का रिकॉर्ड

लिस्ट ए क्रिकेट में सबसे कम रनों पर ऑलआउट होने का रिकॉर्ड वेस्टइंडीज़ अंडर-19 टीम (18 रन) के नाम है। 2007 में वेस्टइंडीज़ अंडर-19 की टीम बारबाडोस के खिलाफ 18 रनों पर ढ़ेर हुई थी।

इंटरनेशनल वनडे स्टेटस

ओमान को अभी नहीं मिला है इंटरनेशनल वनडे स्टेटस

स्कॉटलैंड के खिलाफ 24 रनों पर ऑलआउट होने वाली ओमान की टीम को अभी वनडे इंटरनेशनल का दर्जा प्राप्त नहीं है। जबकि स्कॉटलैंड को वनडे इंटरनेशनल का दर्जा प्राप्त है और वह मौजूदा वनडे ICC रैंकिंग में 13वें स्थान पर है। स्कॉटलैंड के खिलाफ 50 ओवर के मैच में ओमान के 6 बल्लेबाज़ खाता भी नहीं खोल सके जबकि 10 बल्लेबाज़ दहाई का आंकड़ी नहीं क्रास कर पाए। स्कॉटलैंड के लिए एड्रियन नेलऔर आर स्मिथ ने 4-4 विकेट लिए।

आंकड़े

जानिए मैच के बेहद रोचक आंकड़े

ओमान से मिले 25 रनों के लक्ष्य को स्कॉटलैंड ने 280 गेंदे शेष रहते 26 रन बनाकर बिना किसी नुकसान के हासिल कर लिया। लिस्ट ए क्रिकेट में सर्वाधिक गेंदे शेष रहते जीत के रिकॉर्ड में स्कॉटलैंड दूसरे नंबर पर आ गई है। लिस्ट ए क्रिकेट में सबसे ज़्यादा गेंद शेष रहते मैच जीतने का रिकॉर्ड कोल्ट क्रिकेट क्लब के नाम है। कोल्ट क्रिकेट क्लब ने 2012 में 286 गेंदें शेष 20 रनों के लक्ष्य का पीछा किया था।

क्या आप जानते हैं?

अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे कम रनों पर ऑलआउट होने वाली टीम

अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे कम रनों पर ऑलआउट होने का रिकॉर्ड ज़िम्बाबवे के नाम है। ज़िम्बाबवे 2002 में श्रीलंका के खिलाफ 35 रनों पर ढ़ेर हो गई थी। इस सूची में दूसरे नंबर पर कनाडा (36) और तीसरे नंबर पर भी ज़िम्बाबवे (38) है।