Page Loader
पर्थ टेस्ट के लिए 13 सदस्यीय टीम का ऐलान, रोहित और अश्विन को नहीं मिली जगह

पर्थ टेस्ट के लिए 13 सदस्यीय टीम का ऐलान, रोहित और अश्विन को नहीं मिली जगह

Dec 13, 2018
12:01 pm

क्या है खबर?

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ कल से शुरू हो रहे दूसरे टेस्ट के लिए 13 सदस्यीय टीम का ऐलान कर दिया है। चार टेस्ट मैचों की सीरीज़ का दूसरा टेस्ट कल पर्थ में खेला जाएगा। भारत ने पहले टेस्ट को जीत कर सीरीज़ में 1-0 की बढ़त बना ली है। दूसरे टेस्ट में चोट के कारण रोहित शर्मा और आर अश्विन को आराम दिया गया है। रोहित पहले टेस्ट में ही चोटिल हो गए थे।

ट्विटर पोस्ट

BCCI ने ट्वीट कर दी जानकारी

भारतीय टीम

ऑस्ट्रेलिया दौरे पर चोट बनी हुई है गंभीर समस्या

BCCI ने खिलाड़ियों की चोट पर कहा, "शॉ के दायें टखने में चोट लगी थी और वह अच्छी तरह रिकवरी कर रहे हैं, लेकिन अभी उनका इलाज चल रहा है। अश्विन की मांसपेशियों में खिंचाव आ गया है और अभी उनका उपचार चल रहा है।" BCCI ने कहा, "एडिलेड टेस्ट मैच के दौरान रोहित की पीठ के निचले हिस्से में दर्द होने लगा था और उनका भी उपचार चल रहा है। वह भी दूसरे टेस्ट मैच में नहीं खेल पाएंगे।"

तेज़ गेंदबाज़

पर्थ में पहले मैच वाले तेज़ गेंदबाज़ो के साथ उतर सकता है भारत

पर्थ टेस्ट में भारत एडिलेड की तरह शमी, ईशांत और बुमराह के साथ उतर सकता हैं। हालांकि दूसरे टेस्ट के लिए टीम में स्विंग के किंग माने जाने वाले भुवनेश्वर कुमार को भी टीम में शामिल किया गया है। आपको बता दें कि पर्थ में तेज़ गेंदबाज़ों को हमेशा से उछाल मिलती आई है, लेकिन पर्थ की इस नई पिच पर उछाल के साथ-साथ स्विंग भी मिलेगी। पहले टेस्ट में तेज़ गेंदबाज़ों को 20 में से 14 विकेट मिले थे।

हनुमा विहारी

रोहित की जगह विहारी को मिलेगा मौका

दूसरे टेस्ट में चोट के कारण भारतीय टीम से बाहर हुए रोहित शर्मा की जगह हरफनमौला खिलाड़ी हनुमा विहारी को अपना हुनर दिखाने का मौका मिलेगा। विहारी ने पहले टेस्ट से पहले अभ्यास मैच में छठे नंबर पर बल्लेबाज़ी करते हुए 56 रन की पारी खेली थी। इसी साल टेस्ट क्रिकेट में अपना डेब्यू करने वाले विहारी ने इंग्लैंड के खिलाफ अपने पहले ही मैच में अर्धशतकीय पारी खेली थी। इस मैच में विहारी ने तीन विकेट भी लिए थे।