न्यूज़ीलैंड दौरे पर भारतीय टीम में शामिल होंगे हार्दिक पंड्या और केएल राहुल- रिपोर्ट्स
क्या है खबर?
चैट शो 'कॉफी विद करन' में महिलाओं पर अभद्र टिप्पणी करने वाले हार्दिक पंड्या और लोकेश राहुल के निलंबन को बृहस्पतिवार को CoA ने तत्काल प्रभाव से हटा दिया है।
हालांकि, मामले में सुनवाई सुप्रीम कोर्ट के लोकपाल नियुक्ति करने के बाद होगी।
आपको बता दें कि चैट शो में महिलाओं पर अभद्र टिप्पणी के कारण दोनों खिलाड़ियों को जांच पूरी होने तक निलंबित कर, ऑस्ट्रेलिया दौरे के बीच से वापस स्वदेश भेज दिया गया था।
पंड्या करेंगे वापसी
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज़ से पहले BCCI ने दोनों खिलाड़ियों को किया था निलंबित
चैट शो में महिलाओं पर अभद्र टिप्पणी के लिए पंड्या और राहुल को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले वनडे से पहले जांच पूरी होने तक निलंबित कर दिया गया था।
दोनों खिलाड़ियों को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज़ और न्यूज़ीलैंड के खिलाफ पहले वनडे में भारतीय टीम में शामिल नहीं किया गया था।
बृहस्पतिवार को BCCI ने कंफर्म कर दिया कि पंड्या न्यूज़ीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज़ में भारतीय टीम में शामिल होंगे।
राहुल करेंगे वापसी
न्यूज़ीलैंड के खिलाफ टी-20 सीरीज़ में भारतीय टीम में शामिल होंगे राहुल
राहुल अभी न्यूज़ीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज़ में भारतीय टीम का हिस्सा नहीं होंगे। वह इंडिया ए के लिए इंग्लैंड लायंस के खिलाफ आखिरी तीन वनडे मैच खेलेंगे।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक राहुल न्यूज़ीलैंड के खिलाफ टी-20 सीरीज़ में भारतीय टीम में शामिल होंगे।
भारत और न्यूज़ीलैंड के बीच तीन मैचों की टी-20 सीरीज़ के मैच 6, 8 और 10 फरवरी को खेले जाएंगे।
हालांकि, राहुल ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी-20 सीरीज़ में भारतीय टीम का हिस्सा थे।
जानकारी
तीसरे वनडे में भारतीय टीम का हिस्सा हो सकते हैं पंड्या
न्यूज़ीलैंड के खिलाफ पांच मैचों की वनडे सीरीज़ के तीसरे वनडे में हार्दिक पंड्या भारतीय टीम में शामिल हो सकते हैं। भारतीय टीम प्रबंधन पंड्या को ICC 2019 विश्व कप से पहले खुद को साबित करने के पर्याप्त मौके देना चाहेगी।
पंड्या-राहुल विवाद
पंड्या ने शो में महिलाओं को लेकर की थी विवादित टिप्पणी
पंड्या ने शो में लड़कियों को लेकर कई विवादास्पद और रंगभेदी कमेंट्स किए थे।
पांड्या ने कहा था कि लड़कियों से बातचीत के बजाए, उन्हें देखने पर उनका ज्यादा ध्यान रहता है। महिलाओं की चाल पर उनकी नज़र होती है।
उन्होंने शो में वर्जिनिटी को लेकर भी बात की। पंड्या ने बताया कि एक पार्टी में उनके पिता ने पूछा कि किस लड़की को देख रहे हो तो उन्होंने कहा, 'मैं सभी लड़कियों को देख रहा हूं।
विवाद
जानिए क्या है पूरा विवाद
शो में करण ने दोनों खिलाड़ियों से निजी जिंदगी के बारे में सवाल पूछे थे। इस पर पंड्या ने अपनी निजी जिंदगी से जुड़े सवालों का खुलकर जवाब दिया।
पंड्या ने रिलेशनशिप, डेटिंग और महिलाओं से जुड़े सवालों के जवाब देकर फैंस को हैरान कर दिया।
पंड्या ने बताया कि उनके परिवार वालों की सोच काफी खुली हुई है और जब उन्होंने पहली बार लड़की के साथ शारीरिक संबंध बनाए थे, तब घर आकर कहा था, 'आज करके आया हूं।'