इस इंजरी के कारण नहीं खेले धोनी, 6 साल पहले भी हुई थी यही इंजरी
क्या है खबर?
दिसंबर 2004 में अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में डेब्यू करने वाले धोनी अपने 15 साल के करियर में बहुत कम बार ही चोटिल हुए हैं।
37 वर्षीय धोनी की फिटनेस को देखकर अक्सर क्रिकेट पंडित उनकी तुलना 25 साल के युवा से करते हैं। लेकिन न्यूज़ीलैंड के खिलाफ जारी पांच मैचों की वनडे सीरीज़ के तीसरे मैच में धोनी चोट के कारण प्लेइंग इलेवन का हिस्सा नहीं रहे।
दरअसल, धोनी हैमस्ट्रिंग इंजरी के कारण प्लेइंग इलेवन का हिस्सा नहीं रहे।
जानकारी
जानिए क्या होती है हैमस्ट्रिंग इंजरी
हैमस्ट्रिंग इंजरी, जाँघ के पीछे की तरफ नसों में खिंचाव या बड़ी मांसपेशियों में खिंचाव को कहते हैं। यह खिलाड़ियों में एक आम चोट है जो खेलते समय खिंचाव के कारण हो जाती है।
तीसरा वनडे
टॉस के बाद विराट कोहली ने दी जानकारी
धोनी के प्लेइंग इलेवन में न होने पर कोहली ने टॉस के बाद कहा, "धोनी को हैमस्ट्रिंग है। ऐसे में उनकी जगह पर दिनेश कार्तिक को टीम में जगह मिली है। दिनेश कार्तिक धोनी की जगह विकेटकीपिंग करेंगे।"
आपको बता दें कि धोनी जब भी इंजरी या बीमार होने की वजह से कोई मैच नहीं खेले हैं तो धोनी के रिप्लेसमेंट के तौर पर दिनेश कार्तिक ही भारतीय टीम का हिस्सा बने हैं।
इंजरी
इन मौकों पर धोनी हुए हैं चोटिल
न्यूज़ीलैंडल के खिलाफ तीसरे वनडे से 6 साल पहले धोनी आखिरी बार साल 2013 में वेस्टइंडीज़ में खेली गई ट्राई सीरीज़ के तीन वनडे मैचों से बाहर हुए थे।
वहीं उससे पहले भी 6 साल पहले साल 2007 में धोनी को वायरल फीवर की वजह से 2 वनडे मैच मिस करने पड़े थे। इन दो वनडे में एक मुकाबला आयरलैंड के खिलाफ और दूसरा मैच दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ था।
विकेटकीपिंग
5 साल बाद कार्तिक को मिली ज़िम्मेदारी
हैमस्ट्रिंग इंजरी के कारण धोनी के टीम में न होने पर दिनेश कार्तिक को प्लेइंग इलेवन में शामिल किया गया। इसके साथ ही तीसरे वनडे में कार्तिक का रोल डबल हो गया।
दरअसल न्यूज़ीलैंड के खिलाफ तीसरे वनडे मैच में कार्तिक पूरे 5 साल बाद डबल ज़िम्मेदारी (बल्लेबाज़ी और कीपिंग) पूरी करते दिखाई दिए।
कार्तिक ने आखिरी बार भारतीय टीम के लिए साल 2014 में कीपिंग ग्लब्स पहने थे।