IPL 2019: प्लेऑफ में क्वालीफाई करने वाली टीमों की बेस्ट प्लेइंग इलेवन
IPL 2019 के लीग मैच खत्म होने के बाद मुंबई, चेन्नई, दिल्ली और सनराइजर्स हैदराबाद ने प्लेऑफ में जगह बनाई थी। जिसके बाद मुंबई ने पहले क्वालीफायर मैच में चेन्नई को हराकर फाइनल में जगह बनाई, तो वहीं दिल्ली ने एलिमिनेटर मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद को हराकर क्वालीफायर-2 में जगह बना ली है। अब दिल्ली और चेन्नई में से कोई एक टीम फाइनल में मुंबई इंडियंस का सामना करेगी। जानिए प्लेऑफ में क्वालीफाई करने वाली टीमों की बेस्ट प्लेइंग इलेवन।
डेविड वॉर्नर, रोहित शर्मा और सूर्यकुमार यादव के ज़िम्मे होगा टॉप ऑर्डर
प्लेऑफ में क्वालीफाई करने वाली CSK, MI, DC और SRH से हमने इस सीज़न में बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को उनके प्रदर्शन के आधार पर प्लेइंग इलेवन में शामिल किया है। हमने डेविड वॉर्नर, रोहित शर्मा और सूर्यकुमार यादव को टॉप तीन में जगह दी है। वॉर्नर ने इस सीज़न के 12 मैचों में सबसे ज़्यादा 692 रन बनाए हैं। वहीं रोहित शर्मा ने 14 मैचों में 390 और सूर्यकुमार यादव ने 15 मैचों में 409 रन बनाए हैं।
ऋषभ पंत, एम एस धोनी और हार्दिक पंड्या के ज़िम्मे होगा मिडिल ऑर्डर
ऋषभ पंत ने पिछले साल की तरह इस सीज़न में भी कमाल का प्रदर्शन किया है। इसलिए हमने उन्हें चार नंबर पर बतौर बल्लेबाज़ टीम में चुना है। पंत के नाम इस सीज़न में 450 रन हैं। वहीं एम एस धोनी ने चेन्नई के लिए सबसे ज़्यादा 13 मैचों में 405 रन बनाए हैं। हार्दिक पंड्या ने इस सीज़न में गेंद और बल्ले दोनों से कमाल का प्रदर्शन किया है। पंड्या के नाम अबतक 393 रन और 14 विकेट हैं।
मोहम्मद नबी, राशिद खान और इमरान ताहिर के ज़िम्मे होगा स्पिन विभाग
नबी ने 8 मैचों में 8 विकेट और 115 रन बनाए हैं। साथ ही राशिद के नाम 17 विकेट हैं। वहीं इमरान ताहिर ने 15 मैचों में चेन्नई के लिए सबसे ज़्यादा 23 विकेट लिए हैं। साथ ही नबी बड़े शॉट्स भी लगा सकते हैं।
खलील अहमद और जसप्रीत बुमराह के ज़िम्मे होगी तेज़ गेंदबाज़ी
इस सीज़न में खलील अहमद ने कमाल का प्रदर्शन किया है। खलील ने इस सीज़न में सिर्फ 9 मैचों में 19 विकेट लिए हैं। खलील अहमद ने अपनी स्पीड और सटीक लाइन-लेंथ से सभी को प्रभावित किया है। साथ ही इस सीज़न में उनका गेंद विकेट के दोनों तरफ स्विंग हुआ है। जसप्रीत बुमराह ने इस सीज़न में 15 मैचों में 17 विकेट लिए हैं। साथ ही बुमराह ने सिर्फ 6.84 की इकॉनमी रेट से रन दिए हैं।
प्लेऑफ में क्वालीफाई करने वाली टीमों की बेस्ट प्लेइंग इलेवन
बेस्ट प्लेइंग इलेवन- डेविड वॉर्नर, रोहित शर्मा, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत, एम एस धोनी (कप्तान और विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, मोहम्मद नबी, राशिद खान, इमरान ताहिर, खलील अहमद और जसप्रीत बुमराह।