2019 विश्व कप में खराब प्रदर्शन, खत्म कर सकता है इन खिलाड़ियों का वनडे करियर
ICC 2019 क्रिकेट विश्व कप शुरु होने में अब पांच दिने से भी कम का समय रह गया है। जहां एक तरफ सभी टीमें विश्व कप का खिताब जीतने के लिए जद्दोजहद करती नज़र आएंगी। वहीं साथ ही कुछ खिलाड़ियों पर खुद को साबित करने का दबाव भी रहेगा। आज हम आपको उन खिलाड़ियों के बारे में बताने जा रहे हैं, जिन्होंने अगर 2019 विश्व कप में अच्छा प्रदर्शन नहीं किया, तो उनका वनडे करियर खत्म हो सकता है।
ऑस्ट्रेलिया के ऑफ स्पिनर नाथन ल्योन
टेस्ट क्रिकेट में 343 विकेट लेने वाले नाथन ल्योन का वनडे क्रिकेट में बेहद खराब प्रदर्शन रहा है। 25 वनडे में 26 विकेट लेने वाले ल्योन को ऑस्ट्रेलियाई टीम ने 2019 विश्व कप के लिए 15 सदस्यीय टीम में जगह दी है। ल्योन हर हाल में 2019 विश्व कप में अच्छा प्रदर्शन कर वनडे में अपने आंकड़े सुधारना चाहेंगे। लाल गेंद को अपनी अंगुली पर नचाने वाले ल्योन सफेद गेंद से अब तक प्रभाव छोड़ने में नाकाम रहे हैं।
न्यूज़ीलैंड के सलामी बल्लेबाज़ कॉलिन मुनरो
टी-20 क्रिकेट में तीन शतक लगाने वाले न्यूज़ीलैंड के सलामी बल्लेबाज़ कॉलिन मुनरो ने वनडे क्रिकेट में टीम के लिए औसत प्रदर्शन किया है। 51 वनडे मैचों में मुनरो के नाम 24.91 की औसत से सिर्फ 1,146 रन हैं। वहीं टी-20 में मुनरो ने 33.6 की औसत से रन बनाए हैं। वनडे क्रिकेट में मुनरो ने अभी तक शतक नहीं लगाया है। वनडे में पिछले साल मुनरो ने सिर्फ 19.54 और 2017 में 25.36 की औसत से रन बनाए थे।
भारत के विकेटकीपर बल्लेबाज़ दिनेश कार्तिक
टी-20 क्रिकेट के बेस्ट फिनिशर्स में गिने जाने वाले कार्तिक का वनडे में अबतक औसत प्रदर्शन रहा है। पिछले कुछ वक्त में टी-20 में लाजवाब बल्लेबाज़ी करने वाले कार्तिक का बल्ला वनडे में लंबे समय से खामोश रहा है। 91 वनडे और 32 टी-20 खेलने वाले कार्तिक ने सीमित ओवर की क्रिकेट में अभी तक शतक नहीं लगाया है। कार्तिक अगर 2019 विश्व कप में अपनी छाप छोड़ने में नाकाम रहते हैं, तो उनका वनडे करियर खत्म हो सकता है।
साउथ अफ्रीका के स्टाइलिश बल्लेबाज़ हाशिम आमला
वनडे क्रिकेट में 27 शतक लगाने वाले हाशिम आमला पिछले कुछ वक्त से खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं। 2017 के बाद से आमला के बल्ले से इस फॉर्मेट में सिर्फ एक शतक निकला है। विश्व कप के लिए रीज़ा हेंड्रिक्स को छोड़कर आमला को टीम में शामिल किया गया है। ऐसे में आमला को विश्व कप में अच्छा प्रदर्शन करना होगा। आमला के लिए अगर विश्व कप अच्छा नहीं रहता है, तो वह खुद भी संन्यास ले सकते हैं।
पाकिस्तान की होप मोहम्मद आमिर
मोहम्मद आमिर का अंतर्राष्ट्रीय करियर विवादों से भरा रहा है। 2009 में अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट की शुरुआत करने वाले आमिर के लिए पिछला कुछ वक्त काफी खराब रहा है। 2018 में 10 मैचों में तीन और 2019 में पांच मैचों में दो विकेट लेने वाले आमिर को उनके अनुभव के आधार पर विश्व कप टीम में शामिल किया गया है। अगर आमिर विश्व कप में उम्मीद के मुताबिक प्रदर्शन करने में नाकाम रहते हैं, तो उनका करियर खत्म हो सकता है।