विश्व कप 2019: फिट हुए केदार जाधव, 22 मई को टीम के साथ जाएंगे इंग्लैंड
2019 क्रिकेट विश्व कप से पहले भारतीय टीम के लिए बड़ी खुशखबरी आई है। दरअसल, IPL 2019 में चोटिल हुए केदार जाधव विश्व कप के लिए फिट करार दे दिए गए हैं। जाधव अब 22 मई को टीम के साथ इंग्लैंड रवाना होंगे। IPL 2019 में जाधव के कंधे में चोट लगी थी जिसके बाद से वह भारतीय टीम के फिजियो पैट्रिक फरहार्ट की देख-रेख में थे। पैट्रिक ने BCCI को जाधव के फिट होने की रिपोर्ट सौंप दी है।
MCA में पैट्रिक के साथ प्रशिक्षण में थे जाधव
जाधव और पैट्रिक पिछले एक हफ्ते से मुंबई में MCA (मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन) में फिटनेस सत्र में थे। कुछ प्रशिक्षण सत्रों के बाद गुरुवार को पैट्रिक ने जाधव की फिटनेस रिपोर्ट BCCI को सौंपी।
इस तरह जाधव को लगी थी चोट
KXIP के खिलाफ मैच में फील्डिंग के दौरान केदार जाधव को बांए कंधे में चोट लगी थी। दरअसल, KXIP की पारी के 14वें ओवर में जाधव जब डीप स्क्वायर लेग में फील्डिंग कर रहे थे, तब रविंद्र जडेजा ने निकोलस पूरन को रन आउट करने के लिए गेंद ड्वेन ब्रावो की तरफ (बॉलिंग साइट) फेंकी, तभी गेंद को रोकने के चक्कर में जाधव के कंधे में चोट लग गई। इसके बाद जाधव मैदान से बाहर चले गए।
IPL 2019 में खामोश रहा था केदार जाधव का बल्ला
IPL के 12वें सीज़न में केदार जाधव का बल्ला खामोश रहा था। इस सीज़न के 14 मैचों में जाधव ने 18.00 की औसत और 95.85 के स्ट्राइके रेट से सिर्फ 162 रन बनाए। लेकिन विश्व में भारतीय टीम को जाधव से काफी उम्मीदें रहेंगी।
केदार जाधव का अंतर्राष्ट्रीय करियर
वनडे क्रिकेट में गेंद और बल्ले दोनों से कमाल का प्रदर्शन करने वाले जाधव कम समय में ही भारतीय टीम का अहम हिस्सा बन गए हैं। 59 वनडे मैचों में जाधव ने 43.48 का शानदार औसत से 1,174 रन बनाए हैं। जिसमें 2 शतक और पांच अर्धशतक भी शामिल हैं। साथ ही जाधव के नाम वनडे में 27 विकेट भी दर्ज हैं। वहीं 9 टी-20 मैचों में जाधव ने 122 रन बनाए हैं।
विश्व कप के लिए 15 सदस्यीय भारतीय टीम
भारतीय टीम- रोहित शर्मा (उप-कप्तान), शिखर धवन, विराट कोहली (कप्तान), विजय शंकर, केदार जाधव, एम एस धोनी (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, भुवनेश्वर कुमार, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, केएल राहुल, रविंद्र जडेजा, दिनेश कार्तिक (रिज़र्व विकेटकीपर)।