
विश्व कप 2019: साउथ अफ्रीका की संभावित प्लेइंग इलेवन, चोकर्स का टैग मिटाना चाहेगी ये टीम
क्या है खबर?
क्रिकेट के सबसे बड़े महाकुंभ ICC 2019 क्रिकेट विश्व कप का आगाज़ 30 मई से इंग्लैंड एंड वेल्स में होगा।
विश्व कप के इतिहास में साउथ अफ्रीका अभी तक इस टूर्नामेंट का खिताब नहीं जीत पाई है, लेकिन इस बार साउथ अफ्रीका बड़ा उलट फेर कर सकती है।
साउथ अफ्रीका क्रिकेट टीम 30 मई को इंग्लैंड के खिलाफ ओवल में 2019 विश्व कप का अपना पहला मैच खेलेगी।
जानिए 2019 विश्व कप के लिए साउथ अफ्रीका की संभावित प्लेइंग इलेवन।
टॉप ऑर्डर
हाशिम आमला, क्विंटन डिकॉक और फैफ डूप्लेसिस के ज़िम्मे हो सकता है टॉप ऑर्डर
विश्व कप के लिए साउथ अफ्रीका टीम में टॉप ऑर्डर में आमला, डिकॉक और डूप्लेसिस जैसे बल्लेबाज़ हैं।
डिकॉक वर्तमान में शानदार फॉर्म में हैं। IPL 2019 में डिकॉक ने 16 मैचों में 500 से ज़्यादा रन बनाए थे।
वनडे क्रिकेट में 27 शतक लगाने वाले आमला पिछले कुछ समय से फॉर्म में नहीं हैं, लेकिन विश्व कप में वह टीम के अहम खिलाड़ी होंगे।
डूप्लेसिस ने इस साल 10 वनडे में 71 की औसत से 427 रन बनाए हैं।
मिडिल ऑर्डर
वान डर डुसेन, डेविड मिलर और जेपी ड्यूमिनी संभाल सकते हैं मिडिल ऑर्डर
मिडिल ऑर्डर में अफ्रीका के पास वान डर डुसेन, डेविड मिलर और जेपी ड्यूमिनी जैसे शानदार बल्लेबाज़ हैं।
डुसेन चार नंबर पर खेल सकते हैं। डुसेन ने इस साल वनडे क्रिकेट में 88.25 की औसत से 353 रन बनाए हैं।
विश्व कप टीम में पांच नंबर पर जेपी ड्यूमिनी और 6 नंबर डेविड मिलर खेल सकते हैं। इसके बाद एंडीले फेहलुकवायो फिनिशर का रोल अदा कर सकते हैं।
फेहलुकवायो के नाम वनडे में 416 रन और 53 विकेट दर्ज हैं।
गेंदबाज़ी
तीन तेज़ गेंदबाज़ और एक स्पिनर के साथ उतर सकती है साउथ अफ्रीका
अफ्रीका के पास तबरेज़ शम्सी और इमरान ताहिर के रूप में स्पिनर्स के दो विकल्प हैं, लेकिन अंतिम 11 में ताहिर को मौका मिल सकता है। इमरान ताहिर ने IPL 2019 में सबसे ज़्यादा 26 विकेट लिए थे।
तेज़ गेंदबाज़ी में कगीसो रबाडा, लुंगी नगीदी और डेल स्टेन एक्शन में दिख सकते हैं। रबाडा ने IPL 2019 में सिर्फ 12 मैचों में 25 विकेट लिए थे।
स्टेन अपनी तेज़ गेंदबाज़ी से किसी भी बल्लेबाज़ी क्रम को ध्वस्त कर सकते हैं।
जानकारी
साउथ अफ्रीका की संभावित प्लेइंग इलेवन
साउथ अफ्रीका की प्लेइंग इलेवन- हाशिम आमला, क्विंटन डिकॉक (विकेटकीपर), फैफ डु प्लेसिस (कप्तान), रासी वान डर डुसेन, जेपी ड्यूमिनी, डेविड मिलर, एंडिले फेहलुकवायो, इमरान ताहिर, कगिसो रबाडा, लुंगी नगीदी और डेल स्टेन।