विश्व कप 2019: न्यूज़ीलैंड की संभावित प्लेइंग इलेवन, किसी को भी हरा सकती है ये टीम
ICC 2019 क्रिकेट विश्व कप 30 मई से इंग्लैंड एंड वेल्स में खेला जाएगा। 2015 विश्व कप के फाइनल में पहुंचने वाली न्यूजीलैंड टीम इस विश्व कप में भी बड़ा उलट फेर कर सकती है। हालांकि, न्यूजीलैंड अभी तक विश्व कप जीतने का अपना सपना पूरा नहीं कर पाई है। न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम 1 जून को श्रीलंका के खिलाफ कार्डिफ में 2019 विश्व कप का अपना पहला मैच खेलेगी। जानिए 2019 विश्व कप के लिए न्यूजीलैंड की संभावित प्लेइंग इलेवन।
मार्टिन गप्टिल, कॉलिन मुनरो और केन विलियमसन के ज़िम्मे हो सकता है टॉप ऑर्डर
2019 विश्व कप के लिए न्यूज़ीलैंड की टीम में टॉप ऑर्डर में गप्टिल, मुनरो और विलियमसन जैसे बल्लेबाज़ हैं। गप्टिल वर्तमान में शानदार फॉर्म में हैं। इस साल वनडे क्रिकेट के 10 मैचों में गप्टिल ने 51.55 की औसत से 464 रन बनाए हैं। हालांकि, मुनरो का बल्ला इस फॉर्मेट में पिछले कुछ वक्त से खामोश है, लेकिन वह किसी भी गेंदबाज़ी अटैक पर हावी हो सकते हैं। वहीं विलियमसन ने इस साल 41.11 की औसत से रन बनाए हैं।
रॉस टेलर, टॉम लाथम, हेनरी निकल्स और नीशम संभाल सकते हैं मिडिल ऑर्डर
मिडिल ऑर्डर में टीम में टेलर और लाथम जैसे शानदार एंकर रोल प्ले करने वाले बल्लेबाज़ हैं। टेलर शानदार फॉर्म में हैं। इस साल टेलर ने वनडे की 11 पारियों में 74.12 की औसत से 593 रन बनाए हैं। 2017 में आखिरी शतक लगाने वाले लाथम से टीम को बड़ी उम्मीदे रहेंगी। वहीं निकल्स ने इस साल 42.88 की औसत से 11 पारियों में 386 रन बनाए हैं। जेम्स नीशम के नाम वनडे में 44 विकेट और 1,015 रन हैं।
दो स्पिनर और दो तेज़ गेंदबाज़ के साथ उतर सकती है न्यूज़ीलैंड
पिच और विपक्षी टीम के हिसाब से न्यूज़ीलैंड एक स्पिनर और तीन तेज़ गेंदबाज़ या दो स्पिनर और दो तेज़ गेंदबाज़ के साथ उतर सकती है। तेज़ गेंदबाज़ी में ट्रेंट बोल्ट और साउथी एक्शन में दिख सकते हैं। बोल्ट ने इस साल 10 मैचों में सबसे ज़्यादा 21 विकेट लिए हैं। साउथी ने 4 मैचों में 8 विकेट अपने नाम किए हैं। इस साल पांच मैचों में आठ विकेट लेने वाले सोढ़ी और ऑलराउंडर सैंट्नर स्पिन विभाग संभाल सकते हैं।
न्यूज़ीलैंड की संभावित प्लेइंग इलेवन
न्यूज़ीलैंड की संभावित प्लेइंग इलेवन- मार्टिन गप्टिल, कॉलिन मुनरो, केन विलियमसन (कप्तान), रॉस टेलर, टॉम लाथम (विकेटकीपर), हेनरी निकल्स, जेम्स नीशम, मिचेल सैंट्नर, ईश सोढ़ी, टिम साउथी और ट्रेंट बोल्ट।