IPL 2019: पहली बार नॉकआउट मुकाबले में जीती दिल्ली, एलिमिनेटर मुकाबले में SRH को हराया
IPL 2019 के एलिमिनेटर मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स ने SRH को 2 विकेट से हरा दिया है। IPL के इतिहास में नॉकआउट मुकाबले में दिल्ली की यह पहली जीत है। SRH ने पहले खेलते हुए 20 ओवरों में 8 विकेट के नुकसान पर 162 रन बनाए थे। जिसके जवाब में दिल्ली कैपिटल्स ने आखिरी ओवर में लक्ष्य का पीछा कर लिया। दिल्ली के लिए ऋषभ पंत ने 21 गेंदो में 49 रनों की तूफानी पारी खेली। जानिए मैच के रिकॉर्ड्स।
IPL में 20 से कम की उम्र में सबसे ज़्यादा अर्धशतक लगाने वाले बल्लेबाज़ बने पृथ्वी
इस मैच में पृथ्वी शॉ ने 38 गेंदो में 56 रनों की शानदार अर्धशतकीय पारी खेली। अपनी अर्धशतकीय पारी में शॉ ने 6 चौके और दो छक्के लगाए। इसके साथ ही शॉ IPL में 20 से कम की उम्र में शुभमन गिल के साथ सबसे ज़्यादा (4) अर्धशतक लगाने वाले बल्लेबाज़ बन गए हैं। तीन अर्धशतकों के साथ संजू सैमसन, ऋषभ पंत और ईशान किशन इस सूची में दूसरे नंबर पर हैं।
IPL 2019 में पावर-प्ले में SRH ने बनाए सबसे ज़्यादा बार 50+ रन
SRH ने पावर-प्ले में 54 रन बनाए। इसके साथ ही इस सीज़न में ये 12वीं बार था जब SRH ने पावर-प्ले में 50+ रन बनाए थे। इस सूची में दूसरे नंबर पर राजस्थान (9) है। SRH ने पावर-प्ले में सबसे तेज़ रन भी बनाए हैं।
इस सीज़न में तीसरी बार शून्य पर आउट हुए राशिद खान
राशिद खान इस मैच में खाता खोले बिना ही पवेलियन लौट गए। इस सीज़न में ये तीसरा मौका था जब राशिद शून्य पर आउट हुए। इससे पहले वॉटसन, मॉरिस और टर्नर भी 3-3 बार शून्य पर आउट हो चुके हैं। डेथ ओवरों में न्यूज़ीलैंड के गेंदबाज़ों ने खूब रन दिए हैं। साउथी ने 20, ट्रेंट बोल्ट ने 12.83 और लॉकी फर्ग्यूसन ने 12.14 की इकॉनमी रेट से रन दिए हैं।
IPL में दूसरी बार कोई बल्लेबाज़ ऑब्सट्रक्टिंग द फील्ड के तहत आउट हुआ
इस मैच में अमित मिश्रा ऑब्सट्रक्टिंग द फील्ड के तहत आउट हुए। IPL के इतिहास में दूसरी बार कोई बल्लेबाज़ इस तरह आउट हुआ है। इससे पहले यूसुफ पठान ऑब्सट्रक्टिंग द फील्ड के तहत आउट हो चुके हैं।
इस तरह दिल्ली को मिली जीत
SRH ने पहले खेलते हुए बल्लेबाजों के कलेक्टिव प्रदर्शन की बदौलत 162 रन बनाए थे। जिसके जवाब में शानदार शुरुआत के बाद एक समय दिल्ली ने 15वें ओवर में 111 रनों पर 5 विकेट खो दिए थे, लेकिन उसके बाद ऋषभ पंत ने 21 गेंदो में 49 रनों की तूफानी पारी खेलकर दिल्ली को जीत दिला दी। पंत ने 18वें ओवर में बसिल थंपी की पांच गेंदो में 21 रन जड़ कर अपनी टीम की जीत सुनिश्चित कर दी।