विश्व कप 2019: टीमों पर बरसेगा पैसा, जानें जीतने वाली टीम को कितनी इनामी राशि मिलेगी
किसी भी खेल का विश्व कप सबसे बड़ा इवेंट होता है और क्रिकेट के लिए भी यह अलग नहीं है। विश्व कप जितना बड़ा इवेंट है इसे जीतने वाले को उतनी ही बड़ी राशि मिलती है। भले ही क्रिकेट विश्व कप को जीतने वाली टीम को फीफा विश्व कप जितनी बड़ी राशि नहीं मिलती है, लेकिन अन्य खेलों की तुलना में यह राशि काफी बड़ी होती है। जानें, इस बार विश्व कप जीतने वाली टीम को कितनी राशि मिलेगी।
विश्व कप जीतने वाली टीम को मिलेंगे लगभग 28 करोड़ रुपये
इस बार टूर्नामेंट की कुल प्राइज मनी 10 मिलियन डॉलर (लगभग 70 करोड़ रुपये) रखी गई है। विश्व कप जीतने वाली टीम को 4 मिलियन डॉलर (लगभग 28 करोड़ रुपये) की ईनामी राशि मिलेगी। वहीं, रनर-अप रहने वाली टीम को 2 मिलियन डॉलर (लगभग 14 करोड़ रुपये) मिलेंगे। 2015 में विश्व कप जीतने पर ऑस्ट्रेलिया को 3.75 मिलियन डॉलर तो वहीं 2011 में भारत को 3.25 मिलियन डॉलर मिले थे।
सेमीफाइनल हारने वाली टीम को मिलेंगे लगभग साढ़े पांच करोड़ रुपये
2015 में सेमीफाइनल हारने वाली टीम को 6-6 लाख डॉलर मिले थे तो वहीं 2019 में सेमीफाइनल हारने वाली टीमों को 8-8 लाख डॉलर (लगभग 5.62 करोड़ रुपये) मिलेंगे। ग्रुप स्टेज के दौरान एक मैच जीतने पर टीम को 40,000 डॉलर (लगभग 28 लाख रुपये) मिलेंगे। सेमीफाइनल में नहीं पहुंच पाने वाली सभी छह टीमों को 1-1 लाख डॉलर (लगभग 70 लाख रुपये) मिलेंगे।
पहली बार विश्व कप में हिस्सा लेंगी 10 टीमें
विश्व कप इतिहास में पहली बार 10 टीमें खेलेंगी। सभी मुकाबले राउंड-रॉबिन फॉर्मेट में खेले जाएंगे। सभी टीमें आपस में 1-1 मुकाबला खेलेंगी और टॉप पर रहने वाली चार टीमें सेमीफाइनल में जाएंगी। विश्व कप का आगाज़ 30 मई से इंग्लैंड एंड वेल्स में होगा।
2015 विश्व कप की प्राइज मनी में हुई थी 25 प्रतिशत की बढ़ोत्तरी
भले ही 2019 विश्व कप के लिए टोटल प्राइज मनी पिछले संस्करण के जितनी ही है, लेकिन 2015 विश्व कप में इसमें 25 प्रतिशत की बढ़ोत्तरी हुई थी, क्योंकि इससे पहले यह 8 मिलियन डॉलर थी। 2003 विश्व कप में चैंपियन टीम को 2 मिलियन डॉलर मिले थे, लेकिन 2007 में चैंपियन को 2.25 मिलियन डॉलर मिले थे।