भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया: चौथा टेस्ट ड्रॉ पर हुआ समाप्त, भारत ने 2-1 से जीती सीरीज
भारतीय क्रिकेट टीम और ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के बीच अहमदाबाद में खेला गया चौथा टेस्ट ड्रॉ पर समाप्त हुआ है। इसके साथ ही भारत ने बॉर्डर-गावस्कर सीरीज को 2-1 से जीत लिया है। चौथे टेस्ट के आखिरी सत्र में ऑस्ट्रेलिया ने अपनी दूसरी पारी में 2 विकेट खोकर 175 रन बना लिए थे और मैच के परिणाम न निकल पाने की स्थिति में दोनों कप्तानों की सहमति से मैच ड्रॉ रहा। मैच में बने रिकॉर्ड्स पर एक नजर डालते हैं।
इस तरह से ड्रॉ रहा अहमदाबद टेस्ट
ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में उस्मान ख्वाजा के बड़े शतक (180) की बदौलत 480 रन बनाए। भारत से रविचंद्रन अश्विन ने 91 रन देकर 6 विकेट लिए। जवाब में भारत ने विराट कोहली (186) और शुभमन गिल (128) की शानदार पारियों की मदद से 581 रन बनाकर बढ़त हासिल की। इसके बाद दूसरी पारी में ट्रेविस हेड (90) और मार्नस लाबुशेन (63*) ने अर्धशतक लगाए और मैच ड्रॉ पर समाप्त हुआ।
कोहली ने जमाया 28वां शतक
कोहली ने पहली पारी में 364 गेंदों का सामना करते हुए 15 चौकों की मदद से 184 रन बनाए। यह उनके टेस्ट करियर का 28वां शतक रहा। भारतीय सरजमीं पर यह कोहली का 14वां टेस्ट शतक है। वह भारत में चौथे सबसे ज्यादा शतक जमाने वाले बल्लेबाज हैं। बता दें, भारत में सबसे ज्यादा टेस्ट शतक सचिन तेंदुलकर (22) ने जमाए हैं। उनके अब 108 टेस्ट में लगभग 49 की औसत से 8,416 रन हो गए हैं।
कोहली ने बनाए ये रिकॉर्ड्स
यह कोहली के अंतरराष्ट्रीय करियर का 75वां शतक है। उन्होंने 552वीं पारी में यह उपलब्धि हासिल की और वह सबसे तेज 75 शतक लगाने वाले बल्लेबाज हैं। कोहली ने सचिन की 566 पारियों में 75 शतक के रिकॉर्ड को तोड़ दिया है। कोहली ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 16वां अंतरराष्ट्रीय शतक लगाया है। वह ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे सर्वाधिक शतक लगाने वाले बल्लेबाज हैं। कोहली का यह ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सर्वोच्च स्कोर हो गया है।
शुभमन गिल ने लगाया अपना दूसरा टेस्ट शतक
शुभमन गिल ने पहली पारी में 12 चौकों और 1 छक्के की मदद से 128 रन बनाए। यह उनके टेस्ट क्रिकेट करियर का दूसरा शतक था। गिल भारत के ऐसे पहले ओपनर बन गए जिन्होंने एक कैलेंडर वर्ष में तीनों प्रारूप में शतक लगाए हैं। गिल के नाम अब 15 टेस्ट में 34.23 की औसत से 890 रन हो गए हैं। इस बीच वह 4 अर्धशतक भी लगा चुके हैं।
रोहित ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में पूरे किए 17,000 रन
रोहित ने पहली पारी में 35 रन बनाए और अपने अंतरराष्ट्रीय करियर के 17,000 रन पूरे कर लिए हैं। वह इस आंकड़े तक पहुंचने वाले विश्व के कुल 28वें बल्लेबाज बन गए हैं। वह तेंदुलकर (34,357), कोहली (25,233), राहुल द्रविड़ (24,064), सौरव गांगुली (18,433) और महेंद्र सिंह धोनी (17,092) के बाद यह आंकड़ा छूने वाले छठे भारतीय बल्लेबाज बने हैं। बता दें कि रोहित ने टेस्ट करियर में 3,000 से ज्यादा रन बना लिए हैं।
बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में सर्वाधिक विकेट वाले भारतीय बने अश्विन
अश्विन ने पहली पारी में 91 रन देकर 6 विकेट लिए। वह टेस्ट में 32वीं बार, कम से कम 5 विकेट लेने में सफल रहे हैं। वह भारत और ऑस्ट्रेलिया की बीच होने वाली ऐतिहासिक बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाज बन गए हैं। उन्होंने इस मामले पूर्व दिग्गज लेग स्पिनर अनिल कुंबले (111) को पीछे छोड़ दिया है। इस द्विपक्षीय टेस्ट सीरीज में सर्वाधिक विकेट नाथन लियोन (116) ने लिए हैं।
उस्मान ख्वाजा ने लगाया जोरदार शतक
ख्वाजा ने पहली पारी में 422 गेंदों में 21 चौकों की मदद से 180 रन की पारी खेली। ख्वाजा भारत में 400 या उससे अधिक गेंदों का सामना करने वाले पहले ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज भी बने हैं। उन्होंने ग्राहम यालोप का रिकॉर्ड तोड़ा, जिन्होंने 1979 में कोलकाता में 392 गेंदों में 167 रनों की पारी खेली थी। उनके अब 60 टेस्ट में 47.82 की औसत से 4,495 रन हो गए हैं।
कैमरून ग्रीन ने लगाया पहला टेस्ट शतक
कैमरून ग्रीन ने पहली पारी में 18 चौकों की मदद से 114 रन की पारी खेली। यह उनके टेस्ट करियर का पहला शतक लगाया है। उन्होंने पांचवें विकेट के लिए ख्वाजा के साथ मिलकर 358 गेंदों में 208 रनों की दोहरी शतकीय साझेदारी की। ग्रीन भारत के खिलाफ भारतीय सरजमीं पर पहला टेस्ट शतक जमाने वाले ऑस्ट्रेलिया के छठे बल्लेबाज बन गए हैं। उनके अब 20 टेस्ट में 941 रन हो गए हैं।
अक्षर पटेल ने पूरे किए 50 टेस्ट विकेट
अक्षर पटेल ने दोनों पारियों में 1-1 विकेट लिए। इस बीच उन्होंने अपने टेस्ट करियर के 50 विकेट पूरे कर लिए हैं। वह टेस्ट क्रिकेट में सबसे कम गेंदों में विकेटों के अर्धशतक तक पहुंचे हैं। बाएं हाथ के स्पिनर ने केवल 12 टेस्ट मैचों में यह उपलब्धि हासिल की है। अक्षर ने भी पहली पारी में बल्लेबाजी में कमाल किया था। उन्होंने 113 गेंदों में 79 रन की पारी खेली थी।
घरेलू टेस्ट में भारत का रहा है दबदबा
इंग्लैंड क्रिकेट टीम के खिलाफ 2012 में टेस्ट सीरीज में हारने के बाद से भारत ने घर पर खेलते हुए 16 टेस्ट सीरीज में से प्रत्येक में जीत हासिल की है। भारत ने इस अवधि में ऑस्ट्रेलिया, वेस्टइंडीज, दक्षिण अफ्रीका, इंग्लैंड, बांग्लादेश, श्रीलंका, अफगानिस्तान और न्यूजीलैंड को हराया है। भारतीय टीम ने इस अंतराल में 46 घरेलू टेस्ट में से 36 में जीत दर्ज की है और केवल 3 टेस्ट हारे हैं।