Page Loader
दूसरा टेस्ट: दक्षिण अफ्रीका ने वेस्टइंडीज के खिलाफ ली 356 रन की बढ़त, बावुमा का शतक
दक्षिण अफ्रीका के कप्तान तेम्बा बावूमा ने मैच में शानदार शतक जड़ा (तस्वीर: ट्विटर/@ProteasMenCSA)

दूसरा टेस्ट: दक्षिण अफ्रीका ने वेस्टइंडीज के खिलाफ ली 356 रन की बढ़त, बावुमा का शतक

Mar 10, 2023
09:46 pm

क्या है खबर?

दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीम और वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के बीच खेले जा रहे दूसरे टेस्ट के तीसरे दिन दक्षिण अफ्रीका ने अपनी पकड़ मजबूत कर ली है। उसने वेस्टइंडीज के खिलाफ दिन का खेल खत्म होने तक अपनी दूसरी पारी में 287/7 का स्कोर बना लिया था और उसकी कुल बढ़त 356 रन की हो गई। कप्तान तेम्बा बावुमा 171 और केशव महाराज 3 रन बनाकर नाबाद हैं। वेस्टइंडीज के लिए अल्जारी जोसेफ और काइल मेयर्स को 2-2 विकेट मिले।

खेल

कैसा रहा तीसरे दिन का खेल?

दक्षिण अफ्रीका तीसरे दिन की शुरुआत 4/0 के स्कोर से की थी, लेकिन कुछ देर बाद ही उसे लगातार झटके लग गए। डिन एल्गर (5), एडेन मार्करम (18), टोनी डी जॉर्जी (1) रन बनाकर पवेलियन लौट गए। इसके बाद बावुमा ने कप्तानी पारी खेली और 275 गेंदों में 20 चौकों की मदद से 171 रन बनाए। वियान मूल्डर ने भी 42 रन की पारी खेली। वेस्टइंडीज के गेंदबाज शुरुआती झटकों का फायदा नहीं उठा पाए।

शतक

तेम्बा बावुमा ने जड़ा दूसरा टेस्ट शतक 

इस मैच में बावुमा ने करियर का दूसरा शतक जड़ा है। वह दक्षिण अफ्रीका के लिए 56 टेस्ट मैच मेेें 35.67 की औसत से 2,996 रन बना चुके हैं। इस दौरान उन्होंने 2 शतक और 20 अर्धशतक भी लगाए हैं। उन्होंने अपने टेस्ट करियर में 361 चौके और 7 छक्के लगाए हैं। पहली पारी में बावुमा शुरुआत तो अच्छी मिली थी, लेकिन वो बड़ी पारी नहीं खेल पाए। वह 64 गेंद में 28 रन बनाने के बाद आउट हुए थे।

आंकड़े

वेस्टइंडीज के खिलाफ ऐसे हैं बावुमा के आंकड़े 

कप्तान बावुमा ने छठे विकेट के लिए मुल्डर के साथ 160 गेंदों में 103 रनों की साझेदारी निभाई। इसके बाद 7वें विकेट के लिए बावुमा और हार्मर के बीच 71 रनों की साझेदारी हुई। वेस्टइंडीज के खिलाफ बावुमा ने अब तक 4 टेस्ट खेले हैं और इसमें 44.80 की शानदार औसत से 224 रन बनाने में कामयाब रहे हैं। वह इस टीम के खिलाफ एक बार नाबाद रहते हुए 1 शतक जमा चुके हैं।

खेल

ऐसा रहा था दूसरे दिन का खेल

दक्षिण अफ्रीका ने दूसरे टेस्ट की पहली पारी में 320 रन बनाए थे, जिसके जवाब में वेस्टइंडीज ने 251 रन बनाए। दूसरे दिन वेस्टइंडीज के 116 रन तक 6 विकेट गिर गए थे। जेसन होल्डर ने 117 गेंद का सामना किया और 8 चौके और 4 छक्के की मदद से 81 रन बनाए थे। मेयर्स ने 29 रन की पारी खेली थी। दक्षिण अफ्रीका के लिए गेराल्ड कोएट्जी को 3 विकेट और कगिसो रबाडा को 2 विकेट मिले थे।