अगली खबर

भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया: उस्मान ख्वाजा ने खेली मैराथन पारी, बनाए कई बड़े रिकॉर्ड्स
लेखन
नीरज पाण्डेय
Mar 10, 2023
02:55 pm
क्या है खबर?
ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के बल्लेबाज उस्मान ख्वाजा ने भारत के खिलाफ चौथे टेस्ट की पहली पारी में 180 रन बनाए हैं। इस मैराथन पारी के साथ ही ख्वाजा ने कई रिकॉर्ड्स अपने नाम किए हैं।
उन्होंने 10 घंटे से अधिक बल्लेबाजी की और दूसरे सबसे अधिक समय तक बल्लेबाजी करने वाले विदेशी बल्लेबाज बने हैं।
इसके अलावा ख्वाजा भारत में 400 या उससे अधिक गेंदों का सामना करने वाले पहले ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज भी बने हैं।
रिकॉर्ड
ख्वाजा ने हासिल की ये बड़ी उपलब्धि
ख्वाजा ने 422 गेंदों में 180 रनों की पारी खेली और ग्राहम यालोप के रिकॉर्ड को तोड़ा। यालोप ने 1979 में कोलकाता में 392 गेंदों में 167 रनों की पारी खेली थी।
फरवरी 2010 के बाद पहली बार किसी विदेशी बल्लेबाज ने एक पारी में भारत में 400 या उससे अधिक गेंदों का सामना किया है। कुल मिलाकर ख्वाजा ऐसा करने वाले केवल आठवें विदेशी बल्लेबाज बने हैं।
आपने पूरा पढ़ लिया है