अहमदाबाद टेस्ट: भारत के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर चुनी बल्लेबाजी, जानिए प्लेइंग इलेवन
बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के चौथे और आखिरी टेस्ट के लिए भारतीय क्रिकेट टीम और ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम अहमदाबाद में आमने-सामने हैं। ऑस्ट्रेलिया के कप्तान स्टीव स्मिथ ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया है। इस मौके पर भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री एंथोनी अल्बनीज मौजूद रहे। भारतीय टीम में मोहम्मद सिराज की जगह मोहम्मद शमी को जगह मिली है। ऑस्ट्रेलिया समान टीम के साथ उतरी है। इस समय भारत सीरीज में 2-1 से आगे है।
ऐसी है दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन
भारत की प्लेइंग इलेवन: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, श्रीकर भरत (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, रविचंद्रन अश्विन, मोहम्मद शमी और उमेश यादव। ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग इलेवन: ट्रैविस हेड, उस्मान ख्वाजा, मारनस लाबुस्चगने, स्टीवन स्मिथ (सी), पीटर हैंड्सकॉम्ब, कैमरन ग्रीन, एलेक्स केरी (विकेटकीपर), मिशेल स्टार्क, नाथन लियोन, टॉड मर्फी और मैथ्यू कुह्नमैन।
घर पर भारत ने जीते हैं ज्यादा टेस्ट
अब तक दोनों देशों के बीच 105 टेस्ट खेले गए हैं, जिसमें भारत ने 32 मैचों में जीत हासिल की है और ऑस्ट्रेलिया ने 44 मैचों में जीत दर्ज की है। इस बीच दोनों देशों के बीच 1 मैच टाई रहा और 28 मैच ड्रॉ रहे हैं। भारत ने अपने घर पर खेलते हुए 53 टेस्ट मैचों में से 23 मैच जीते हैं और 14 मैच हारे हैं। इस दौरान 15 मैच ड्रॉ रहे और 1 मैच टाई रहा है।
इन खिलाड़ियों के प्रदर्शन पर रहेंगी नजरें
चेतेश्वर पुजारा ने पिछले 8 टेस्ट में 39.00 की औसत से 507 रन बनाए हैं। ऑस्ट्रेलिया के प्रमुख बल्लेबाज मार्नस लाबुशेन और स्टीव स्मिथ पर सबकी नजरें रहेंगी, जिन्होंने 10 मैचों में क्रमशः 938 और 734 रन बनाए हैं। अनुभवी ऑलराउंडर रविचंद्रन अश्विन ने पिछले 9 मैचों में 38 झटके हैं। ऑस्ट्रेलिया के प्रमुख गेंदबाज नाथन लियोन ने पिछले 10 मैचों में 52 विकेट लिए हैं। उन्होंने पिछले टेस्ट में कुल 11 विकेट लिए थे।
मैच में बन सकते हैं ये अहम रिकॉर्ड्स
अश्विन ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में कुल 690 विकेट ले लिए हैं। अगर वह 10 विकेट और लेने में सफल हो पाते हैं, तो 700 विकेट का आंकड़ा छूने वाले सिर्फ तीसरे भारतीय बन जाएंगे। रोहित शर्मा ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 16,979 रन बनाए हैं। यह 17,000 रन का आंकड़ा छूने वाले सिर्फ छठे भारतीय क्रिकेटर बन सकते हैं। विराट कोहली (8,230) टेस्ट क्रिकेट में रनों के मामले में इंग्लैंड के डेविड गोवर (8,231) को पीछे छोड़ देंगे।
दोस्ती के 75 साल पूरे होने पर आयोजित हुआ विशेष कार्यक्रम
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच दोस्ती के 75 साल पूरे होने के अवसर पर यह विशेष कार्यक्रम आयोजित किया गया। इसकी शुरुआत में दोनों देशों के प्रधानमंत्री ने अपने-अपने कप्तानों को कैप दी। इसके बाद दोनों देशों के प्रधानमंत्री ने विशेष रथ में बैठकर मैदान का चक्कर लगाया और दर्शकों का अभिवादन स्वीकार किया। पहले ऐसे कयास लगाए जा रहे थे कि प्रधानमंत्री मोदी टॉस का सिक्का उछालेंगे, लेकिन ऐसा नहीं हुआ।